scorecardresearch
सोमवार, 28 अप्रैल, 2025
होमखेलतूर ने एशियाई चैम्पियनशिप का खिताब बरकरार रखा, पारूल चौधरी ने स्वर्ण पदक जीता

तूर ने एशियाई चैम्पियनशिप का खिताब बरकरार रखा, पारूल चौधरी ने स्वर्ण पदक जीता

Text Size:

बैंकॉक, 14 जुलाई (भाषा) भारतीय गोला फेंक एथलीट तेजिंदरपाल सिंह ने शुक्रवार को यहां एशियाई एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में अपना स्वर्ण पदक बरकरार रखते हुए महाद्वीपीय सर्किट में अपना आधिपत्य स्थापित किया। हालांकि दूसरे थ्रो में सर्वश्रेष्ठ प्रयास के बाद वह लंगड़ाते हुए बाहर आये।

एशियाई रिकॉर्डधारी तूर ने दूसरे थ्रो में 20.23 मीटर की दूरी पर गोला फेंका लेकिन इस प्रयास के बाद वह ‘ग्रोइन’ हिस्से में चोट से लंगड़ाते हुए बाहर आये। इसके बाद उन्होंने कोई थ्रो नहीं किया।

ईरान के साबेरी मेहदी (19.98 मीटर) ने रजत पदक और कजाखस्तान के इवान इवानोव (19.87 मीटर) ने कांस्य पदक अपने नाम किया।

पारूल चौधरी ने बड़े अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में अपना पहला 3000 मीटर स्टीपलचेस खिताब हासिल किया जिससे भारत के स्वर्ण पदकों की संख्या पांच हो गयी।

लंबी कूद की युवा एथलीट शैली सिंह ने भी पहली बड़ी अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में अपना पहला पदक रजत के रूप में हासिल किया। इससे भारत के लिये यह दिन शानदार रहा।

भारत ने अभी तक नौ पदक जीत लिये हैं जिसमें पांच स्वर्ण, एक रजत और तीन कांस्य शामिल हैं।

बुधवार को एक कांस्य पदक के बाद भारत ने गुरुवार को तीन स्वर्ण और दो कांस्य पदक अपनी झोली में डाले थे।

एशियाई चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाले सभी विजेताओं के पास हंगरी के बुडापेस्ट में होने वाली विश्व चैम्पियनशिप (19 से 27 अगस्त) के लिए क्वालीफाई करने का मौका है।

विश्व चैम्पियनशिप के क्वालीफाइंग मापदंड के अनुसार महाद्वीपीय चैम्पियन सीधे इस प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई कर सकते हैं बशर्ते विश्व रैंकिंग के आधार पर इसी स्पर्धा में उसी क्षेत्र से कोई बेहतर खिलाड़ी शामिल नहीं हो।

तूर गोला फेंक स्पर्धा में जीत के प्रबल दावेदार थे। उन्होंने 19.80 मीटर के प्रयास के बाद दूसरे प्रयास में 20.23 मीटर दूर गोला फेंका।

तूर (28 वर्ष) एशियाई चैम्पियनशिप खिताब कायम रखने वाले तीसरे गोला फेंक एथलीट बन गये हैं।

कतर के बिलाल साद मुबारक ने 1995 और 1998 तथा 2002 और 2003 में दो बार लगातार स्वर्ण पदक जीतकर यह उपलब्धि दो बार अपने नाम की है। कुवैत के मोहम्मद घारिब अल जिंकावी ने लगातार तीन बार 1979, 1981 और 1983 में पहला स्थान हासिल किया था।

इससे पहले सात भारतीयों ने एशियाई चैम्पियनशिप में गोला फेंक स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीता है।

अभी तूर की चोट की गंभीरता का पता नहीं चल सका है लेकिन यह उनके लिए चिंता का विषय हो सकती है क्योंकि एक महीने बाद बुडापेस्ट में विश्व चैम्पियनशिप शुरु हो रही है।

तूर ने को बायीं कलाई में पट्टी बांधकर हिस्सा लिया था, उन्होंने पीटीआई से कहा, ‘‘हां, मुझे दर्द हो रहा था इसलिये मैंने और प्रयास नहीं किये। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘जिस दिन मैं थाईलैंड पहुंचा, यह दर्द शुरु हो गया था। मैंने दूसरे प्रयास के बाद हटने का फैसला किया क्योंकि इसके बाद यह दर्द बढ़ गया था। ’’

तूर ने हालांकि कहा कि चिंता की कोई बात नहीं है और वह अगले 10 दिन में पूरी तरह फिट हो जायेंगे।

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे इस टूर्नामेंट से पहले उबरने का ज्यादा समय नहीं मिला लेकिन मुझे लगता है कि एक हफ्ते या अगले 10 दिन में यह ठीक हो जायेगा। ’’

तूर ने पिछले महीने भुवनेश्वर में राष्ट्रीय अंतर-राज्यीय चैम्पियनशिप में 21.77 मीटर नये एशियाई रिकॉर्ड थ्रो से विश्व चैम्पियनशिप के लिए क्वालीफाई किया था।

वह ‘ग्रोइन’ की मांसपेशियों में खिंचाव के कारण 2022 विश्व चैम्पियनशिप में नहीं खेल पाये थे और यह चोट उन्हें टूर्नामेंट से पहले ही लगी थी जिसके कारण वह बर्मिंघम में राष्ट्रमंडल खेलों में भी हिस्सा नहीं ले सके थे।

तोक्यो ओलंपिक के तुरंत बाद तूर ने अपनी ‘थ्रो’ करने वाले बायीं बाजू की कलाई की सर्जरी भी करायी थी।

इस साल के शुरु में अमेरिका में ट्रेनिंग करने वाली 28 वर्षीय पारूल चौधरी ने नौ मिनट 38.76 सेकेंड के समय से आसान जीत हासिल की। उनका यह समय उनके व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ नौ मिनट 29.51 सेकेंड के समय से बेहतर रहा।

चीन की शुआंगशुआंग जू (नौ मिनट 44.54 सेकेंड) और जापान की योशिमुरा रेमी (9:48.48) ने क्रमश: रजत और कांस्य पदक जीते।

महिलाओं की 3000 मीटर स्टीपलचेस स्पर्धा 2007 में ही शुरु की गयी थी जिसमें भारत का दबदबा रहा है। सुधा सिंह ने 2013 और 2017 तथा ललिता बाबर ने 2018 में देश के लिए स्वर्ण पदक जीते थे।

पारूल चौधरी 2017 और 2019 में क्रमश: चौथे और पांचवें स्थान पर रही थीं। उन्होंने 2019 में 5000 मीटर स्पर्धा का कांस्य पदक भी जीता था, इस स्पर्धा में उनके नाम राष्ट्रीय रिकॉर्ड भी है। वह गैर ओलंपिक 3000 मीटर स्पर्धा में भी राष्ट्रीय रिकॉर्डधारी हैं।

पारूल चौधरी पोडियम स्थान हासिल करके काफी खुश थी, उन्होंने कहा, ‘‘मेरा लक्ष्य स्वर्ण पदक जीतना था और मैं इसी के अनुसार तैयारी कर रही थी। टाइमिंग सर्वश्रेष्ठ नहीं थी लेकिन मैं खुश हूं। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘पर रेस अच्छी रही। ’’

महान एथलीट अंजू बॉबी जॉर्ज की शिष्या 19 वर्षीय शैली का यह सीनियर स्तर पर पहला बड़ा अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट था जिसमें उन्होंने रजत पदक जीता। उन्होंने 2021 में विश्व जूनियर चैम्पियनशिप में रजत पदक जीता था।

शैली ने 6.54 मीटर के पहले प्रयास से दूसरा स्थान हासिल किया। वह पहले आगे चल रही थी लेकिन जापान की सुमिरे हाता ने 6.97 मीटर के प्रयास से पहला स्थान हासिल किया।

चीन की झोंग जियावेई ने 6.46 मीटर की कूद से कांस्य पदक हासिल किया।

एक अन्य भारतीय एंसी सोजान 6.41 मीटर के प्रयास से चौथे स्थान पर रहीं।

शैली ने कहा कि उनका लक्ष्य 6.60 मीटर की कूद लगाने का था लेकिन वह ऐसा नहीं कर सकीं। उन्होंने कहा, ‘‘शुरु में मैंने 6.60 मीटर के लक्ष्य से कूद लगायी लेकिन 6.51 मीटर की कूद ही लगा सकी। दूसरे और तीसरे प्रयास में मैं अपने ‘रनवे’ में सहज नहीं थी और लय हासिल नहीं कर सकी। ’’

शैली ने कहा, ‘‘यह मेरी पहली एशियाई चैम्पियनशिप है और रजत पदक जीतकर खुश हूं। हालांकि मैं अपनी सर्वश्रेष्ठ कूद नहीं लगा सकी। मैं इससे बेहतर कर सकती थी। ’’

भारत ने 2019 के चरण में 16 पदक जीते थे जिसमें दो स्वर्ण, सात रजत और सात कांस्य पदक शामिल थे।

भाषा नमिता मोना

मोना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments