scorecardresearch
Saturday, 31 January, 2026
होमखेलतिलक सीओई से स्वीकृति मिलने के करीब, मुंबई में तीन फरवरी को भारतीय टीम से जुड़ सकते हैं

तिलक सीओई से स्वीकृति मिलने के करीब, मुंबई में तीन फरवरी को भारतीय टीम से जुड़ सकते हैं

Text Size:

नयी दिल्ली, 31 जनवरी (भाषा) भारत के आक्रामक बल्लेबाज तिलक वर्मा को ग्रोइन की चोट से ठीक होने के बाद जल्द ही भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (सीओई) से खेलने की स्वीकृति मिल सकती है।

बीसीसीआई के एक सूत्र ने शनिवार को पीटीआई को बताया कि तिलक को सीओई से रिलीज किया जाएगा और वह तीन फरवरी को मुंबई में भारतीय टीम से जुड़ेंगे। इससे भारतीय टीम को सात फरवरी से भारत और श्रीलंका में शुरू होने वाले टी20 विश्व कप से कुछ दिन पहले मजबूती मिलेगी।

सूत्र ने कहा, ‘‘उन्होंने पूर्ण मैच फिटनेस हासिल कर ली है।’’

सात जनवरी को ग्रोइन की चोट की सर्जरी के बाद तिलक सीओई में ट्रेनिंग कर रहे हैं। उन्हें अंतिम फिटनेस स्वीकृति के लिए शुक्रवार को एक सिमुलेशन (किसी चीज के समान कृत्रिम स्थिति तैयार करना) मैच में हिस्सा लेना था।

इसका मतलब है कि 23 साल के इस बल्लेबाज के टी20 विश्व कप के लिए उपलब्ध होने की उम्मीद है।

स्वीकृति मिलने के बाद तिलक के टी20 विश्व कप से पूर्व होने वाले अभ्यास मैच के लिए भारतीय टीम में शामिल होने की उम्मीद है। वह न्यूजीलैंड के खिलाफ मौजूदा टी20 श्रृंखला में नहीं खेल पाए थे। इस श्रृंखला में उनकी जगह श्रेयस अय्यर को टीम में शामिल किया गया था।

गत चैंपियन भारत टी20 विश्व कप में सात फरवरी को अपने अभियान की शुरुआत अमेरिका के खिलाफ करेगा।

भाषा सुधीर

सुधीर

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments