scorecardresearch
शनिवार, 17 मई, 2025
होमखेलयूरोपीय देश में शरण मांगने पर तीन पाकिस्तानी हॉकी खिलाड़ियों पर आजीवन प्रतिबंध लगा

यूरोपीय देश में शरण मांगने पर तीन पाकिस्तानी हॉकी खिलाड़ियों पर आजीवन प्रतिबंध लगा

Text Size:

लाहौर, 29 अगस्त (भाषा) पाकिस्तान हॉकी महासंघ (पीएचएफ) की जानकारी के बिना जाने और यूरोपीय देश में शरण मांगने के प्रयास के लिए पाकिस्तान के तीन हॉकी खिलाड़ियों और एक फिजियो पर आजीवन प्रतिबंध लगा दिया है।

पीएचएफ के महासचिव राणा मुजाहिद ने बृहस्पतिवार को पुष्टि की कि मुर्तजा याकूब, इहतेशाम असलम और अब्दुर रहमान फिजियोथेरेपिस्ट वकास के साथ पिछले महीने नेशन्स कप के लिए नीदरलैंड और पोलैंड गए थे।

मुजाहिद ने कहा, ‘‘जब टीम स्वदेश लौटी और हमने एशियाई चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए ट्रेनिंग शिविर की घोषणा की तो इन तीनों ने हमें सूचित किया कि घरेलू मुद्दों के कारण वे शिविर में शामिल नहीं हो पाएंगे। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘पर बाद में हमें पता चला कि वे टीम को जारी किए गए उसी शेंगेन वीजा पर एक बार फिर हालैंड चले गए थे और उन्होंने वहां राजनीतिक शरण मांगी थी। ’’

मुजाहिद ने कहा कि पाकिस्तान के लिए यह निराशाजनक प्रकरण है जिससे अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के लिए यूरोपीय देशों के वीजा के लिए आवेदन करना मुश्किल हो जायेगा।

उन्होंने साथ ही कहा कि पीएचएफ कांग्रेस ने इन पर आजीवन प्रतिबंध को स्वीकृति दे दी है और पीएचएफ अध्यक्ष से उन्हें अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए पाकिस्तान वाणिज्य दूतावास के जरिये वापस बुलाने के लिए प्रयास करने के लिए कहा है।

भाषा नमिता मोना

मोना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments