scorecardresearch
Thursday, 9 January, 2025
होमखेलचुनाव के लिए एआईएफएफ के तीन सदस्यीय पैनल का गठन

चुनाव के लिए एआईएफएफ के तीन सदस्यीय पैनल का गठन

Text Size:

नयी दिल्ली, 14 फरवरी (भाषा) अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) की तीन सदस्यीय समिति का गठन किया गया है जिसमें वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुब्रत दत्ता, कर्नाटक संघ के प्रमुख एनए हैरिस और तमिलनाडु के जेसिया विलावरायार को शामिल किया गया है। यह समिति विधि टीम के साथ चर्चा करेगी और चुनाव के आयोजन की प्रक्रिया में तेजी लाने में मदद करेगी।

पैनल एआईएफएफ के कानूनी सलाहकारों के साथ समंन्वय करेगा क्योंकि यह मामला अभी अदालत में है।

महासंघ की वार्षिक आम बैठक में पैनल के गठन का फैसला किया गया क्योंकि कुछ राज्य यह जानना चाहते थे कि आखिर क्यों एआईएफएफ चुनाव नहीं करा रहा है जो दिसंबर 2020 में होने थे।

यह मामला उच्चतम न्यायालय में लंबित चल रहा है।

दिसंबर 2020 में हुई वार्षिक आम बैठक में एआईएफएफ की आम सभा ने कार्यकारी समिति के कार्यकाल को तब तक बढ़ाने की स्वीकृति दे दी थी जब तक उच्चतम न्यायालय नए संविधान के गठन और चुनाव प्रकिया से जुड़े लंबित मामले पर फैसला नहीं दे देता।

कार्यकारी समिति का चार साल का कार्यकाल दिसंबर 2020 में खत्म हो गया था और सामान्य हालात में चुनाव हो जाने चाहिए थे।

खेल संहिता के तहत मौजूदा अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल दोबारा चुनाव लड़ने के लिए आयोग्य हैं क्योंकि वह 2012 से अध्यक्ष हैं।

भाषा सुधीर पंत

पंत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments