कराची, 19 जनवरी (भाषा) क्वेटा ग्लेडिएटर्स फ्रेंचाइजी के तीन विदेशी खिलाड़ी पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) के लिए रवाना होने से पहले कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं जिसमें आस्ट्रेलिया के जेम्स फॉकनर, वेस्टइंडीज के शिमरोन हेटमायर और ल्यूक वुड शामिल हैं।
इन तीनों को पाकिस्तान पहुंचने से पहले पॉजिटिव पाया गया है और उन्हें पृथकवास में रखा गया है जिससे इनके आगमन में विलंब होगा।
ये तीनों खिलाड़ी 28 जनवरी को पेशावर जल्मी के खिलाफ क्वेटा टीम के पहले मुकाबले में नहीं खेल पाएंगे।
देश में कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बुधवार को घोषणा की थी कि 27 जनवरी में कराची में पीएसएल मैचों में सिर्फ 25 प्रतिशत दर्शकों को स्टेडियम में आने की इजाजत होगी।
भाषा सुधीर नमिता
नमिता
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.