गुवाहाटी, 22 नवंबर (भाषा) भारत के सहायक कोच रेयान टेन डोइशे ने शनिवार को कहा कि बरसापारा स्टेडियम की पिच भारतीय टीम को अधिक रास आयेगी लेकिन कहा कि टेस्ट मैच का नतीजा टीम के प्रदर्शन पर निर्भर करता है, पिच पर नहीं ।
दक्षिण अफ्रीका के लिये दूसरे टेस्ट के पहले दिन रन बनाना मुश्किल हो रहा था । उसके शीर्षक्रम के बल्लेबाज अच्छी शुरूआत को भुना नहीं सके । पहले दिन टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने के बाद उसने छह विकेट पर 247 रन बनाये ।
टेन डोइशे ने पहले दिन के खेल के बाद कहा ,‘‘ मेरा निजी मानना है कि विकेट यह तय नहीं कर सकता कि कौन जीतेगा । अगर हम कोलकाता में अच्छा खेलते तो उस पिच पर टेस्ट जीत जाते ।’’
उन्होंने कहा ,‘‘ आपको हालिया नतीजों पर नजर डालनी होगी । इस तरह के विकेट हमे अधिक रास आते हैं ।’’
भारत दो तेज गेंदबाजों, एक तेज गेंदबाजी हरफनमौला और तीन स्पिनरों को लेकर उतरा है ।
टेन डोइशे ने कहा ,‘‘ यह कोलकाता की पिच से बिल्कुल अलग है । हम बेहतर विकेट की कल्पना कर रहे थे । मुझे लगा कि यह मुर्दा पिच है । मैने ट्रिस्टन स्टब्स को कहते सुना कि इस पर रन बनाना काफी मुश्किल हो रहा है । पहली पारी के रन काफी महत्वपूर्ण होंगे ।’’
पहले दिन कुलदीप यादव ने शानदार गेंदबाजी की । सहायक कोच ने उनके बारे में कहा ,‘‘ हमे पता है कि कुलदीप का स्ट्राइक रेट बेहतरीन है । लेकिन शायद यह बात कि उसे ओवरस्पिन मिलता है और लाल मिट्टी और विकेट में थोड़ी ज्यादा रफ्तार के साथ गेंदबाजी कर सकता है , इससे उसे फायदा मिला ।’’
उन्होंने उम्मीद जताई कि मैच में आगे रविंद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर भी प्रभावी साबित होंगे ।
नीदरलैंड के पूर्व कप्तान और केकेआर के हरफनमौला रहे टेन डोइशे ने कहा ,‘‘ हमने पिच को अभी फिर देखा है । पैरों के कुछ निशान और गेंद के छोटे निशान है लेकिन लगता नहीं है कि यह पिच टूटेगी । उम्मीद है कि अगले कुछ दिन बरकरार रहेगी ।’’
भाषा मोना नमिता
नमिता
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
