नयी दिल्ली, नौ जनवरी (भाषा) बीसीसीआई के शीर्ष अधिकारियों ने बेंगलुरू स्थित उत्कृष्टता केंद्र के कामकाज का जायजा लिया और भारत ए तथा भारत अंडर 19 टीमों के दौरों को भविष्य में आसान बनाने पर भी बात की ।
बोर्ड सचिव देवाजीत सैकिया ने पीटीआई को यह जानकारी दी ।
उत्कृष्टता केंद्र (सीओई) अप्रैल से शुरू हो गया है लेकिन कई प्रमुख तकनीकी पद रिक्त पड़े हैं । इसमें शिक्षा और खेल विज्ञान प्रमुख का पद शामिल है ।
मुंबई में हुई बैठक में बीसीसीआई अध्यक्ष मिथुन मन्हास, उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला और सीओई क्रिकेट प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण मौजूद थे ।
सैकिया ने कहा ,‘‘ हमने सीओई में रिक्त पदों पर बात की और जल्दी ही नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करने का फैसला लिया । दुनिया भर में तकनीकी स्टाफ की कमी है लेकिन हम जल्दी से जल्दी इन पदों पर नियुक्तियां करेंगे ।’’
उन्होंने कहा ,‘‘ सीओई की तैयारियों और कामकाज की समीक्षा का भी यह सही समय था । वहां तीन मैदानों पर मैच हो रहे हैं जिसमें विजय हजारे ट्रॉफी के मैच शामिल है । हमने यह भी बात की कि आगे ए टीमों के दौरों का कार्यक्रम कैसा होना चाहिये ।’’
उन्होंने कहा ,‘‘ कई बार ए टीम और सीनियर टीम एक ही समय पर साथ में दौरे पर होती हैं । हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि ऐसा नहीं हो । ए टीमों का दौरा भविष्य के क्रिकेटरों के लिये जरूरी है ।’’
बांग्लादेश ने टी20 विश्व कप में उसके मैच भारत से बाहर कराने का आईसीसी से अनुरोध किया है लेकिन सैकिया ने बताया कि इस बारे में कोई बात नहीं हुई ।
उन्होंने कहा ,‘‘ यह बैठक सीओई और अन्य क्रिकेट मसलों पर थी । उस मुद्दे पर बात करना हमारे अधिकार क्षेत्र में नहीं है ( चूंकि टी20 विश्व कप में बांग्लादेश की भागीदारी पर अंतिम फैसला आईसीसी को लेना है )।’’
भाषा मोना आनन्द
आनन्द
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
