scorecardresearch
Friday, 14 March, 2025
होमखेलऋषभ पंत जिस तरह से रन बनाते हैं वह अनोखा है: दिनेश रामदीन

ऋषभ पंत जिस तरह से रन बनाते हैं वह अनोखा है: दिनेश रामदीन

Text Size:

रायपुर, 14 मार्च (भाषा) इंटरनेशनल मास्टर्स लीग टी20 टूर्नामेंट खेलने के लिए यहां आए वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान दिनेश रामदीन का मानना ​​है कि ऋषभ पंत जिस तरह से रन बनाते हैं उसे देखते हुए वह दुनिया के शीर्ष विकेटकीपर बल्लेबाजों में से एक हैं।

रामदीन ने कहा, ‘‘निश्चित तौर पर ऋषभ पंत दुनिया के शीर्ष विकेटकीपर बल्लेबाजों में से एक हैं। वह जिस तरह से बल्लेबाजी करते हैं और रन बनाते हैं, वह अद्वितीय है। ऑस्ट्रेलिया का एक युवा खिलाड़ी जोश इंग्लिश है। उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन किया था। ’’

वेस्टइंडीज की तरफ से 71 टेस्ट, 139 वनडे और 74 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले 40 वर्षीय रामदीन को लगता है कि एडम गिलक्रिस्ट ने विकेटकीपरों के लिए मानदंड बदल दिए।

उन्होंने कहा, ‘‘पहले विकेटकीपर केवल विकेटकीपर ही होते थे लेकिन अब क्रिकेट ने काफी विकास किया है और विकेटकीपर बल्लेबाज की भूमिका का भी विस्तार हुआ है। इसकी शुरुआत एडम गिलक्रिस्ट जैसे खिलाड़ियों से हुई, जिन्होंने बल्लेबाजी में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। क्विंटन डिकॉक, ब्रेंडन मैकुलम और महेंद्र सिंह धोनी जैसे खिलाड़ियों ने विकेटकीपर की भूमिका को नए मुकाम पर पहुंचाया।’’

भाषा

पंत

पंत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments