scorecardresearch
Wednesday, 21 January, 2026
होमखेलअक्षर और अश्विन के बीच दूसरे स्पिनर के तौर पर टीम में जगह बनाने की जद्दोजहद

अक्षर और अश्विन के बीच दूसरे स्पिनर के तौर पर टीम में जगह बनाने की जद्दोजहद

Text Size:

… कुशान सरकार …

मेलबर्न, 21 (भाषा) पाकिस्तान के खिलाफ टी20 विश्व कप के शुरुआती मैच से पहले वामहस्त भारतीय हरफनमौला अक्षर पटेल कोच राहुल द्रविड की देखरेख में नेट सत्र पर लंबे समय तक गेंदबाजी अभ्यास करते दिखे लेकिन चिर-प्रतिद्वंद्वी टीम में बायें हाथ के तीन बल्लेबाजों की मौजूदगी के कारण अंतिम एकादश में उनका चयन मुश्किल होगा। भारतीय टीम ने पिछले एक साल के दौरान अंतिम एकादश में कई बदलाव किये है। इसमें से कुछ बदलाव कार्यभार प्रबंधन के कारण हुये तो कुछ खिलाड़ियों की चोटों के कारण। ऐसे में टीम टीम का संतुलन बिगड़ता रहा है। टीम के ज्यादातर खिलाड़ियों ने शुक्रवार को अभ्यास करने की जगह विश्राम करने को तरजीह दी। अंतिम एकादश में कप्तान रोहित शर्मा, लोकेश राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या की जगह सुनिश्चित हैं तो वही मौजूदा लय के मामले में विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर दिनेश कार्तिक ऋषभ पंत से आगे हैं। कार्तिक ने शुक्रवार को बल्लेबाजी अभ्यास के बाद लंबे समय तक विकेटकीपिंग का अभ्यास भी किया। पंत भारतीय बल्लेबाजी के शीर्ष छह में बायें हाथ के इकलौते बल्लेबाज है ऐसे में अगर कार्तिक और पंत दोनों को अंतिम एकादश में शामिल किया जाता है, तो रोहित को पंड्या को पांचवें गेंदबाजी विकल्प के तौर पर इस्तेमाल के लिए मजबूर होना पड़ेगा, जो कई मौकों पर टीम के लिए परेशानी का सबब रहा है। पंत की तरह ही स्पिन गेंदबाजी में अक्षर की स्थिति है। वह पिछले कुछ समय से टीम के सबसे बेहतर गेंदबाज रहे है। पाकिस्तान के शीर्ष क्रम में हालांकि फखर जमां, मोहम्मद नवाज और खुशदिल शाह जैसे बायें हाथ के बल्लेबाजों की मौजूदगी में बायें हाथ के स्पिनर को खेलना महंगा पड़ सकता है।         इस विभाग में रविचंद्रन अश्विन के अनुभव को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता क्योंकि उनकी मौजूदगी टीम में विविधता लाती है। ऑस्ट्रेलिया के बड़े मैदानों में युजवेंद्र चहल टीम के पहली पसंद के स्पिनर होंगे तो वही तेज गेंदबाजी में मोहम्मद शमी के साथ भुवनेश्वर कुमार और अर्शदीप सिंह सिंह की टीम में जगह पक्की लग रही है। मौजूदा लय को देखते हुए हर्षल के लिए टीम में जगह बनाना मुश्किल होगा। भाषा आनन्द नमितानमिता

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments