scorecardresearch
सोमवार, 5 मई, 2025
होमखेलजीवन और प्रशांत की जोड़ी पुरुष युगल के फाइनल में

जीवन और प्रशांत की जोड़ी पुरुष युगल के फाइनल में

Text Size:

पुणे, 21 फरवरी (भाषा) जीवन नेदुनचेझियान और विजय सुंदर प्रशांत की शीर्ष वरीयता प्राप्त भारतीय जोड़ी ने शुक्रवार को यहां निकी कालियांदा पूनाचा और कर्टनी जॉन लॉक को सीधे सेटों में हराकर महा ओपन एटीपी चैलेंजर 100 टेनिस चैंपियनशिप के युगल फाइनल में प्रवेश किया।

भारतीय जोड़ी ने 7-6(5), 6-3 से जीत हासिल करके फाइनल में जगह बनाई जहां उनका सामना ऑस्ट्रेलिया की दूसरी वरीयता प्राप्त जोड़ी ब्लेक बेयल्डन और मैथ्यू क्रिस्टोफर रोमियोस से होगा।

ऑस्ट्रेलिया की जोड़ी ने एक अन्य सेमीफाइनल में ब्रिटेन के जे क्लार्क और ऑस्ट्रिया के ज्यूरिज रोडियोनोव को 6-3, 3-6, 10-5 से हराया।

इस बीच अमेरिका के छठी वरीयता प्राप्त ब्रैंडन होल्ट ने ग्रेट ब्रिटेन के शीर्ष वरीयता प्राप्त बिली हैरिस को 4-6, 6-3, 6-4 से हराकर पुरुष एकल के सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

होल्ट का अगला मुकाबला कनाडा के आठवीं वरीयता प्राप्त एलेक्सिस गैलारन्यू से होगा, जिन्होंने मोनाको के पिछले साल के विजेता वैलेन्टिन वाचरोट को 3-6, 6-3, 7-6(3) से पराजित किया।

दूसरे सेमीफाइनल में उज्बेकिस्तान के खुमोयुन सुल्तानोव का मुकाबला चेक गणराज्य के डेलिबोर स्वेरसीना से होगा।

भाषा

पंत नमिता

नमिता

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments