scorecardresearch
गुरूवार, 22 मई, 2025
होमखेलइंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम की घोषणा 24 मई को होगी

इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम की घोषणा 24 मई को होगी

Text Size:

मुंबई, 22 मई (भाषा) इंग्लैंड में पांच टेस्ट मैच की श्रृंखला के लिए भारतीय टीम की घोषणा शनिवार 24 मई को की जाएगी जिसमें शुभमन गिल अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी जसप्रीत बुमराह को पछाड़कर पारंपरिक प्रारूप में नया कप्तान बनने की दौड़ में आगे निकलने की कोशिश करेंगे।

रोहित शर्मा और विराट कोहली के संन्यास की घोषणा के बाद यह पहली बड़ी श्रृंखला के लिए टीम की घोषणा है।

माना जा रहा है कि चयन समिति के अध्यक्ष अजीत अगरकर टीम की घोषणा करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं, जिसमें 16 या 17 सदस्य होंगे।

बी साई सुदर्शन टेस्ट टीम में टी20 विशेषज्ञ बाएं हाथ के स्विंग गेंदबाज अर्शदीप सिंह के साथ नए चेहरे हो सकते हैं।

भाषा सुधीर

सुधीर

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments