नयी दिल्ली, 19 फरवरी (भाषा) रोहित शर्मा को अपेक्षानुरूप शनिवार को भारतीय टेस्ट टीम की कप्तानी भी सौंप दी गयी जबकि पिछले लंबे समय से मध्यक्रम के प्रमुख स्तंभ रहे चेतेश्वर पुजारा और अंजिक्य रहाणे तथा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा और तेज गेंदबाज इशांत शर्मा को श्रीलंका के खिलाफ श्रृंखला के लिये चुनी गयी टीम से बाहर कर दिया गया।
श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला चार मार्च से शुरू होगी जिसमें आलराउंडर रविंद्र जडेजा की भी वापसी होगी जो घुटने की चोट से उबर गये हैं। शुभमन गिल भी चोट से उबरकर खेलने के लिये फिट हैं।
केएल राहुल और वाशिंगटन सुदर इंडियन प्रीमियर लीग से पहले अपनी चोटों से उबर रहे हैं और वे इस श्रृंखला में नहीं खेल पाएंगे।
कुलदीप यादव की टेस्ट टीम में वापसी हुई है जबकि संजू सैमसन को टेस्ट श्रृंखला से पहले 24 फरवरी से शुरू होने वाली तीन मैचों की टी20 श्रृंखला के लिये टीम में शामिल किया गया है। पंत और विराट कोहली को टी20 श्रृंखला में विश्राम दिया गया है जबकि उत्तर प्रदेश के बायें हाथ के स्पिनर सौरभ कुमार टेस्ट टीम में शामिल एकमात्र नया चेहरा हैं।
तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर को विश्राम दिया गया है। रविचंद्रन अश्विन अगर फिट होते हैं तो वह खेलने के लिये उपलब्ध रहेंगे जबकि अक्षर पटेल दूसरे टेस्ट मैच के लिये फिट हो जाएंगे।
सीमित ओवरों के कप्तान रोहित को टेस्ट टीम की कमान मिलना तय था लेकिन राष्ट्रीय चयनसमिति के अध्यक्ष चेतन शर्मा ने इसकी आधिकारिक घोषणा करके स्पष्ट कर दिया कि पहले की तरह तीनों प्रारूपों की कप्तानी एक ही खिलाड़ी के हाथों में रहेगी, जिनके रहते हुए भविष्य का कप्तान तैयार करने की प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी।
शर्मा ने वर्चुअल संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘रोहित शर्मा कप्तानी के लिये सभी की पहली पसंद थे। वह हमारे देश का नंबर एक क्रिकेटर है और सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि वह तीनों प्रारूप में खेल रहा है। महत्वपूर्ण यह है कि हम उनका कार्य प्रबंधन कैसे संभालते हैं। ’’
रोहित के कप्तान रहते हुए नये कप्तानों को तैयार किया जाएगा और यह साफ हो गया कि केएल राहुल के दक्षिण अफ्रीका में खराब प्रदर्शन के बाद वह स्वत: पसंद नहीं रह गये हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘केएल राहुल, ऋषभ पंत और जसप्रीत बुमराह को रोहित की अगुवाई में भविष्य के कप्तान के तौर पर तैयार किया जाएगा।’’
शर्मा ने कहा, ‘‘हमने राहुल को दक्षिण अफ्रीका में कप्तान बनाया। बुमराह वहां उप कप्तान थे और श्रीलंका के खिलाफ भी यह भूमिका निभाएंगे। वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 में ऋषभ को उप कप्तान बनाया गया। ये संभावित नेतृत्वकर्ता हैं जिन्हें रोहित के नेतृत्व में तैयार किया जाएगा।’’
चयनसमिति ने सीनियर बल्लेबाज पुजारा और रहाणे, तेज गेंदबाज इशांत और विकेटकीपर साहा को बाहर करके कड़ा लेकिन अपेक्षित निर्णय किया।
भारत के 2022 के टेस्ट कैलेंडर को देखते हुए इन चारों को वापसी का मौका मिलने की संभावना कम है। श्रीलंका के खिलाफ दो टेस्ट मैचों के अलावा भारत को 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ एक और बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैच खेलने हैं जबकि भारत 2023 के शुरू में चार टेस्ट मैचों के लिये आस्ट्रेलिया की मेजबानी करेगा।
चयन समिति अब पुजारा की जगह हनुमा विहारी और रहाणे के स्थान पर गिल को पूरे मौके देगी। इशांत की जगह लेने के लिये प्रसिद्ध कृष्णा और अवेश खान तैयार हैं जबकि पंत की अनुपस्थिति में कोना भरत को साहा पर प्राथमिकता मिलना तय है।
शर्मा ने कहा, ‘‘चयन समिति ने रहाणे और पुजारा के नाम पर काफी चर्चा की। हमने उन्हें बताया कि हम श्रीलंका के खिलाफ श्रृंखला के लिये उनके नाम पर विचार नहीं कर रहे हैं, लेकिन उनके लिये दरवाजे बंद नहीं हुए। हमने उन्हें रणजी ट्राफी में खेलने की सलाह दी है। ’’
लेकिन साहा (37 वर्ष) के मामले में उम्र भी एक कारण रहा है।
शर्मा ने कहा, ‘‘देखिये हम उम्र को बहुत अधिक तवज्जो नहीं देते। हमने किस आधार पर साहा को बाहर किया, हम आपको नहीं बता सकते। लेकिन एक समय होता है जबकि आप युवाओं को मौका देने के बारे में सोचते हो। इसके अलावा मुझे नहीं पता कि साहा रणजी ट्राफी में क्यों नहीं खेल रहे हैं।’’
टीम इस प्रकार हैं :
भारत टेस्ट टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), मयंक अग्रवाल, प्रियांक पांचाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, शुभमन गिल, ऋषभ पंत, केएस भरत, आर अश्विन (फिटनेस पर निर्भर), रविंद्र जडेजा, जयंत ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, सौरभ कुमार।
भारत टी20 टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर, दीपक हुड्डा, जसप्रीत बुमराह (उप कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, संजू सैमसन, युजवेंद्र चहल, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, अवेश खान।
भाषा पंत सुधीर
सुधीर
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.