scorecardresearch
Monday, 7 October, 2024
होमखेलराष्ट्रीय क्रास कंट्री चैम्पियनशिप में खिताब बचाने की चुनौती होगी हाजीलोल और सोनिका के सामने

राष्ट्रीय क्रास कंट्री चैम्पियनशिप में खिताब बचाने की चुनौती होगी हाजीलोल और सोनिका के सामने

Text Size:

कोहिमा, 25 मार्च (भाषा) पारसाप्पा महादेवप्पा हाजीलोल और सोनिका शनिवार को यहां होने वाली 56वीं राष्ट्रीय क्रास कंट्री चैम्पियनशिप में क्रमश: पुरूष और महिला खिताब बरकरार रखने के लिये कड़ी चुनौती का सामना करेंगे।

पिछले चरण में पंचकुला में दोनों विजेता रहे थे, हालांकि शुरू में दोनों प्रबल दावेदारों में शामिल नहीं थे।

हाजीलोल को 2020 चैम्पियन अभिषेक पॉल और पिछले साल के कांस्य पदक विजेता आदेश यादव से चुनौती मिल सकती है।

सोनिका के ऊपर हालांकि एक अतिरिक्त जिम्मेदारी रेलवे को महिला टीम खिताब दिलाने में मदद करने की होगी जो हरियाणा के पास है।

नगालैंड एथलेटिक्स संघ आठ स्पर्धाओं की चैम्पियनशिप आयोजित कर रहा है जो दक्षिण एशियाई क्रास कंट्री चैम्पयनशिप के साथ ही करायी जायेगी। नगालैंड में यह पहली अंतरराष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है।

भाषा नमिता मोना

मोना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments