scorecardresearch
बुधवार, 16 अप्रैल, 2025
होमखेलइतिहास रचने के लिए फिलीपींस के सामने चीनी ताइपे की चुनौती

इतिहास रचने के लिए फिलीपींस के सामने चीनी ताइपे की चुनौती

Text Size:

पुणे, 29 जनवरी (भाषा) फिलीपींस और चीनी ताइपे की टीम रविवार को एएफसी (एशियाई फुटबॉल महासंघ) महिला एशियाई कप के क्वार्टर फाइनल में जब एक दूसरे के आमने सामने होंगी तो उनके सामने सेमीफाइनल में जगह पक्की करने के साथ फीफा विश्व कप (2023) का टिकट कटाने का भी मौका होगा।

इस मैच को जीतकर फिलीपींस के पास पहली बार फीफा विश्व कप के लिए क्वालीफाई कर इतिहास रचने का मौका होगा तो वहीं चीनी ताइपे की टीम 31 साल के बाद इस वैश्विक टूर्नामेंट में वापसी करना चाहेगी।  

  फिलीपींस के मुख्य कोच एलेन स्टैजिक ने इस बड़े मैच की पूर्व संध्या पर टीम के बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद जतायी।

टूर्नामेंट से भारत के बाहर होने के कारण चीनी ताइपे की टीम ने ग्रुप चरण में एक मैच कम खेला है और ऐसे में टीम पर थकान का असर कम होगा लेकिन स्टैजिक इस बात को लेकर चिंतित नहीं है।

उन्होंने कहा, ‘‘ आप उसे दो तरीके से देख सकते हैं, और कह सकते हैं कि हमें थोड़ी अधिक थकान हो गई है, लेकिन उस तर्क के उलट इस स्थिति में पहुंचने के लिए हमने तीन मुश्किल मैच खेले है और उसके बाद भी बहुत अधिक कड़ी मेहनत कर रहे हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ चीन के खिलाफ उनकी टीम ने रक्षात्मक खेल खेला और एकजुट रहने की कोशिश की जबकि ईरान के खिलाफ उन्होंने अपने खेल का दूसरा पहलू दिखाया।’’

उन्होंने कहा, ‘‘यह हमारी यात्रा से काफी मिलता जुलता है, हमने भी ऑस्ट्रेलिया और इंडोनेशिया के खिलाफ अलग तरह के मैच खेले है। मेरे लिए यह बेहद कड़ा मुकाबला है, बराबरी का मैच है और एशियाई कप के क्वार्टर फाइनल के योग्य है।’’

दोनों टीमें ने पिछली बार 2019 में ओलंपिक क्वालीफायर के दूसरे दौर में एक-दूसरे का सामना किया था। चीनी ताइपे के मुख्य कोच इचिगो काजुओ की देखरेख में टीम ने तब 4-2 से जीत दर्ज की थी।

उन्होंने कहा, ‘‘ पिछला मैच दो साल पहले खेला गया था। मैं कल के मैच के लिए उत्साहित हूं क्योंकि इससे हमें विश्व कप के लिए क्वालीफाई करने का मौका मिलेगा।  हम अपना सर्वश्रेष्ठ करने की कोशिश करेंगे।’’

भाषा आनन्द नमिता

नमिता

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments