scorecardresearch
Thursday, 13 March, 2025
होमखेलब्रेक हमारे लिए फायदेमंद, हम डब्ल्यूपीएल फाइनल के लिए तैयार : रोड्रिग्स

ब्रेक हमारे लिए फायदेमंद, हम डब्ल्यूपीएल फाइनल के लिए तैयार : रोड्रिग्स

Text Size:

नयी दिल्ली, 13 मार्च (भाषा) दिल्ली कैपिटल्स की उप कप्तान जेमिमा रोड्रिग्स ने कहा कि अंतिम लीग मैच और महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) फाइनल के बीच लंबा ब्रेक टीम की खिताबी भिड़ंत के लिए फायेदमंद होगा क्योंकि इससे खिलाड़ी तरोताजा महूसस कर रही हैं।

मुंबई इंडियंस के अंतिम लीग मैच में रॉयल बेंगलुरु से हारने के बाद दिल्ली कैपिटल्स ने लगातार तीसरे डब्ल्यूपीएल फाइनल में प्रवेश किया।

दिल्ली कैपिटल्स का लीग अभियान सात मार्च को ही खत्म हो गया था जिसमें उसे गुजरात जायंट्स से हार मिली थी। इसलिये ग्रुप के विजेता पर फैसला करने के लिए उन्हें मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच मैच का इंतजार करना पड़ा।

रोड्रिग्स ने बृहस्पतिवार को वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘यह ब्रेक हमारी टीम के लिए अच्छा काम कर रहा है। हमने टीम की खिलाड़ियों के बीच काफी सत्र किए जिससे उन्हें एक दूसरे के साथ तालमेल बिठाने का अच्छा समय मिला। साथ ही इस बार यह डब्ल्यूपीएल हमारे लिए थोड़ा व्यस्त भी था। हमने लगातार मैच भी खेले थे और हमने काफी यात्रा भी की। ’’

रोड्रिग्स ने कहा कि दिल्ली कैपिटल्स ने पिछले छह दिन में काफी ट्रेनिंग सत्र कराये हैं जिससे टीम अच्छी स्थिति में रहेगी।

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है और टीम भी इसे ऐसे ही देख रही है कि यह ब्रेक हमारे लिए फायदेमंद साबित हो रहा है। ’’

दिल्ली कैपिटल्स की टीम 15 मार्च को होने वाली खिताबी भिड़ंत में मुंबई इंडियंस और गुजरात जायंट्स के बीच मैच के विजेता के सामने होगी।

भाषा नमिता मोना

मोना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments