scorecardresearch
Friday, 31 October, 2025
होमखेलऑस्ट्रेलियाई ड्रेसिंग रूम भी हरमन और जेमिमा के प्रदर्शन की प्रशंसा करेगा : पैरी

ऑस्ट्रेलियाई ड्रेसिंग रूम भी हरमन और जेमिमा के प्रदर्शन की प्रशंसा करेगा : पैरी

Text Size:

नवी मुंबई, 31 अक्टूबर (भाषा) ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर एलिस पैरी ने आईसीसी महिला विश्व कप के सेमीफाइनल में मिली हार के बावजूद भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर और जेमिमा रोड्रिग्स के प्रदर्शन की तारीफ की जिन्होंने अपनी टीम को फाइनल में पहुंचाया।

पैरी ने बृहस्पतिवार को मैच के बाद कहा कि इन दोनों खिलाड़ियों ने दबाव में जिस तरह का संयम दिखाया, उससे उनके ड्रेसिंग रूम में भी उनकी सराहना होगी।

भारत ने महिला वनडे में सबसे बड़े लक्ष्य का पीछा किया जिससे भारत ने रविवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाले खिताबी मुकाबले में जगह बनाई।

पैरी ने कहा कि ऑस्ट्रेलियाई ड्रेसिंग रूम हरमनप्रीत (89) और जेमिमा (नाबाद 127) के शानदार प्रयासों की प्रशंसा करेगा।

जब उनसे पूछा गया कि क्या ऑस्ट्रेलियाई टीम कुछ अलग कर सकती थी तो उन्होंने जवाब दिया, ‘‘यहां खड़े होकर विचार करना और इन्हें बताना बहुत आसान है। लेकिन अब मैच के नतीजे के बाद ड्रेसिंग रूम में हम सभी हरमन और जेमी की तारीफ करेंगे। वे पावरप्ले में दो विकेट गंवाने के बाद जिस तरह से खेलीं और जिस तरह से उन्होंने लक्ष्य का पीछा किया। यह शानदार रहा। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमने जो किया या जो कुछ नहीं किया, इन सबके बजाय जीत का सारा श्रेय उन्हें जाता है। ’’

पैरी ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया जेमिमा को 82 और 106 रन पर आउट करने के लिए छूटे दो कैच की चर्चा नहीं करेगा जिससे भारत को फायदा मिला।

उन्होंने कहा, ‘‘मैदान पर जज्बा हमेशा लड़ने का होता है, जब तक मैच खत्म नहीं होता, कोशिश करते रहने का होता है। जब तक आप अपनी पूरी कोशिश कर रहे हैं क्योंकि आप बस यही कर सकते हैं। आखिरकार यही खेल है। ’’

सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया की हार के लिए उन्होंने कोई बहाना बनाने से भी इनकार कर दिया। 2017 के विश्व कप में इसी चरण में उन्हें भारत से हार मिली थी और उसके बाद विश्व कप टूर्नामेंट में यह उनकी पहली हार है।

पैरी ने कहा, ‘‘सेमीफाइनल में हार के बाद आप बहाने नहीं बना सकते क्योंकि आपको इस दिन अच्छा प्रदर्शन करना होता है और यही सबसे अधिक मायने रखता है। लेकिन हमने इस पूरे टूर्नामेंट में और पिछले 12 महीनों में जिस तरह का क्रिकेट खेला है, उस पर बहुत गर्व है। ’’

भाषा नमिता मोना

मोना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments