scorecardresearch
मंगलवार, 20 मई, 2025
होमखेलठक्कर ने दुनिया के चौथे नंबर के खिलाड़ी को कड़ी टक्कर दी, मनिका ने किया निराश

ठक्कर ने दुनिया के चौथे नंबर के खिलाड़ी को कड़ी टक्कर दी, मनिका ने किया निराश

Text Size:

दोहा, 20 मई (भाषा) मानव ठक्कर ने विश्व के चौथे नंबर के खिलाड़ी हरिमोतो तोमोकाजू के खिलाफ राउंड ऑफ 64 के मुकाबले में हार से पहले उन्हें कड़ी टक्कर दी लेकिन स्टार खिलाड़ी मनिका बत्रा अपने से निचली रैंकिंग की पार्क गाहियोन के खिलाफ साधारण प्रदर्शन करते हुए मंगलवार को विश्व टेबल टेनिस चैंपियनशिप से बाहर हो गईं।

दुनिया के 48वें नंबर के खिलाड़ी ठक्कर ने तीसरे और पांचवें गेम में अपने से अधिक अनुभवी जापानी प्रतिद्वंद्वी को कड़ी टक्कर दी लेकिन इसके बावजूद उन्हें 11-13, 3-11, 11-9, 6-11, 11-9, 3-11 से हार का सामना करना पड़ा।

ठक्कर हालांकि अपने प्रदर्शन से खुश होंगे क्योंकि उन्होंने मैच के दौरान कई लंबी रैलियों में हरिमोतो को पछाड़ा।

महिला एकल में 46वें स्थान पर काबिज मनिका दक्षिण कोरिया की विश्व में 130वें नंबर की खिलाड़ी पार्क के खिलाफ बिल्कुल भी लय में नहीं दिखीं।

मनिका की हार का कारण उनके फोरहैंड से की गई कई सहज गलतियां थीं। भारतीय खिलाड़ी को 8-11, 7-11, 5-11, 8-11 से शिकस्त झेलनी पड़ी।

दुनिया की 88वें नंबर की खिलाड़ी दीया चितले भी चीनी ताइपे की चेन आई चिंग के खिलाफ 3-7, 7-11, 6-11, 11-6, 5-11 से हार गईं।

भाषा सुधीर आनन्द

आनन्द

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments