scorecardresearch
Friday, 15 November, 2024
होमखेलतेवतिया ने कहा, हार्दिक के साथ ‘अधिक जिम्मेदारी’ लेने की जरूरत

तेवतिया ने कहा, हार्दिक के साथ ‘अधिक जिम्मेदारी’ लेने की जरूरत

Text Size:

मुंबई, 15 मार्च (भाषा) गुजरात टाइटंस के आलराउंडर राहुल तेवतिया ने मंगलवार को कहा कि आगामी इंडियन प्रीमियर लीग में जब वह बल्लेबाजी के लिए उतरेंगे तो उन्हें अधिक जिम्मेदारी लेने की जरूरत है।

गुजरात टाइटंस की टीम आईपीएल में अपने अभियान की शुरुआत 28 मार्च को लखनऊ सुपर जाइंट्स के खिलाफ करेगी।

छक्के जड़ने की अपनी क्षमता के कारण सुर्खियां बटोरने वाले तेवतिया को गुजरात की टीम ने नौ करोड़ रुपये में खरीदा।

टीम में भूमिका के बारे में पूछे जाने पर तेवतिया ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘भूमिका समान रहेगी, जो मध्य क्रम में होती है, बल्लेबाजी के नजरिए से मैं और हार्दिक पंड्या टीम में हैं और हमें काफी जिम्मेदारी लेनी होगी और साथ ही हमें मुंबई में खेलना है और हमें गेंदबाजी में अपनी योजना पर कायम रहना होगा।’’

आईपीएल में छठे, सातवें और आठवें नंबर पर बल्लेबाजी करने वालों की भूमिका काफी महत्वपूर्ण होती है क्योंकि वे मुख्य रूप से फिनिशर की भूमिका निभाते हैं।

तेवतिया ने कहा, ‘‘जैसा कि आपने कहा आलराउंडर की भूमिका महत्वपूर्ण होती है। छठे, सातवें और आठवें नंबर पर खेलने वालों की भूमिका काफी महत्वपूर्ण होती है, उनके पास प्रभाव छोड़ने के लिए कम समय और अधिक मौके होते हैं। यह महत्वपूर्ण भूमिका होती है और हम टीम को अच्छी स्थिति में पहुंचा सकते हैं। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘अगर हम पहले बल्लेबाजी करते हैं तो हम अंतिम ओवरों में तेजी से रन बनाने का प्रयास करते हैं और अगर हम लक्ष्य का पीछा कर रहे हों तो हम कोशिश करते हैं कि टीम को लक्ष्य तक कैसे पहुंचाएं और इसी के अनुसार तैयारी करते हैं।’’

भाषा सुधीर मोना

मोना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments