scorecardresearch
Sunday, 12 January, 2025
होमखेलअरामको सीरीज में संयुक्त 56वें स्थान पर रही त्वेसा

अरामको सीरीज में संयुक्त 56वें स्थान पर रही त्वेसा

Text Size:

लंदन, 19 जून (भाषा) भारतीय महिला गोल्फर त्वेसा मलिक ने लगातार दूसरे दिन पांच ओवर 78 का निराशाजनक प्रदर्शन किया जिससे उन्होंने अरामको टीम सीरीज लंदन के व्यक्तिगत वर्ग में संयुक्त 56वें स्थान पर रहकर अपने अभियान का अंत किया।

त्वेसा कट में जगह बनाने के बाद लगातार जूझती रही। उन्होंने बर्डी से शुरुआत की लेकिन तीसरे होल में बोगी कर बैठी। वह हालांकि चौथे होल में बर्डी बनाने में सफल रही।

उन्होंने इसके बाद नौवें होल में ट्रिपल बोगी की और फिर 10वें, 11वें, 14वें और 16वें होल में भी शॉट गंवाया। त्वेसा ने 18वें होल में बर्डी बनाकर दिन का अंत किया।

भारत की एक अन्य खिलाड़ी दीक्षा डागर कट में जगह बनाने से चूक गयी थी।

भाषा पंत

पंत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments