ग्रुरुग्राम, छह अप्रैल (भाषा) आदिल बेदी, अंकुर चड्ढा और हिताशी बख्शी की टीम बुधवार को यहां बैलेंटाइन मिश्रित गोल्फ चैंपियनशिप प्रो चैलेंज में विजेता बनी।
डीएलएफ गोल्फ एंड कंट्री क्लब में आयोजित प्रतियोगिता में आदिल, अंकुर और हिताशी की टीम (131-138) ने पहले दौर में के बाद दो शॉट से बढ़त बनायी थी। यह टीम दूसरे और अंतिम दौर में छह अंडर 138 के स्कोर के साथ बढ़त बरकरार रखने में सफल रही।। वे 19-अंडर 269 के स्कोर के साथ विजेता बने।
इस 36-होल टूर्नामेंट में विजेता टीम को पुरस्कार के तौर पर सात लाख रुपये मिले। भारत में पहली बार इस तरह की पुरुष और महिला खिलाड़ियों की मिश्रित टीम प्रतियोगिता आयोजित की गयी थी।
इस दौरान 17 साल की हिताशी ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 66 और 69 का कार्ड खेला।
युवराज सिंह संधू, सुनीत चौरसिया और गौरिका बिश्नोई (133-138) की टीम 17-अंडर 271 के कुल स्कोर के साथ उपविजेता रही।
भाषा आनन्द पंत
पंत
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.