scorecardresearch
Friday, 9 January, 2026
होमखेलटाटा स्टील शतरंज : आनंद, नीमेन को संयुक्त बढत

टाटा स्टील शतरंज : आनंद, नीमेन को संयुक्त बढत

Text Size:

कोलकाता, सात जनवरी (भाषा) पांच बार के विश्व चैम्पियन विश्वनाथन आनंद ने युवाओं के बीच अपने खेल का लोहा मनवाते हुए टाटा स्टील शतरंज भारत के पहले दिन बुधवार को तीन रैपिड दौर के बाद 2.5 अंक लेकर संयुक्त बढत बना ली है ।

टूर्नामेंट में छह साल बाद लौटे 56 वर्ष के आनंद ने अमेरिका के ग्रैंडमास्टर वेसले सो को पहले दौर में हराया । इसके बाद चीन के वेइ यि के साथ ड्रॉ खेला और तीसरे दौर में भारत के ही अराविंद चिदंबरम को मात दी ।

आनंद और अमेरिका के ग्रैंडमास्टर हैंस नीमेन संयुक्त रूप से शीर्ष पर हैं । नीमेन ने पूर्व विश्व रैपिड चैम्पियन वोलोदार मुरजिन को हराया, भारत के विदित गुजराती से ड्रॉ खेलने के बाद आर प्रज्ञानानंदा को मात दी ।

गुजराती ने हमवतन और विश्व रैपिड तथा ब्लिट्ज चैम्पियनशिप में दो कांस्य जीतने वाले अर्जुन एरिगेसी को हराया । वहीं प्रज्ञानानंदा से हार गए ।

महिला वर्ग में अमेरिका की अंतरराष्ट्रीय मास्टर कारिसा यिप एकल बढत पर हैं । भारत की वंतिका अग्रवाल के तीन में से दो अंक हैं जिन्होंने आर वैशाली को हराया ।

द्रोणवल्ली हरिका और महिला विश्व कप विजेता दिव्या देशमुख के बीच 114 चालों की मैराथन बाजी ड्रॉ रही ।

तीसरे दौर में स्टाव्रूला सोलाकिडू ने दिव्या को हराया जबकि कैटरीना लागनो ने वंतिका को मात दी । अलेक्जेंड्रा गोरियाश्किना ने वैशाली को शिकस्त दी ।

भाषा मोना नमिता

नमिता

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments