बोन (जर्मनी), एक जून (भाषा) भारत की युवा बैडमिंटन खिलाड़ी तन्वी शर्मा ने शनिवार को यहां चीनी ताइपे की वांग पेई यु को दो गेम में पराजित कर बोन अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया।
यह टूर्नामेंट बीडब्ल्यूएफ फ्यूचर सीरीज का हिस्सा है।
विश्व रैंकिंग पर 181वें स्थान पर काबिज तन्वी ने आधे घंटे से ज्यादा समय तक चले मुकाबले में चीनी ताइपे की खिलाड़ी पर 21-19 22-20 से जीत दर्ज की।
पंजाब की 15 साल की तन्वी मलेशिया में सीनियर एशियाई चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने के बाद सुर्खियों में आयी थीं।
पर भारत की श्रीनिधि नारायणन और राधिका शर्मा की महिला युगल जोड़ी को निराशा हाथ लगी। उन्हें एकतरफा मुकाबले में तुर्कीये की यास्मेन बेकटास और जेहरा अर्डम से 17-21 10-21 से हार मिली।
पुरुष युगल में प्रकाश राज और गौस शेख की भारतीय जोड़ी को नीदरलैंड के नोआ हासे और डियोन वान विजलिक की जोड़ी ने 21-19 21-16 से मात दी।
भाषा नमिता आनन्द
आनन्द
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.