चेन्नई, 20 सितंबर (भाषा) शीर्ष वरीयता प्राप्त भारतीय खिलाड़ी तन्वी खन्ना (तीसरी वरीय) और सुनयना कुरूविला (पांचवीं वरीय) ने मंगलवार को यहां चौथे एचसीएल एसआरएफआई भारतीय टूर – चेन्नई चरण 2022 स्क्वाश टूर्नामेंट की महिला एकल स्पर्धा के तीसरे दौर में प्रवेश किया।
तन्वी ने मिश्र की नौर रैमी को 11-5, 11-6, 12-10 से और सुनयना ने हमवतन शमीना रियाज को 11-3, 11-4, 11-3 से पराजित किया।
पुरूष और महिला वर्ग में शीर्ष वरीय खिलाड़ियों ने अगले दौर में जगह बना ली है। पुरूषों में यासिन एलशाफेई और महिलाओं में केंजी अयमान ने अपने प्रतिद्वंद्वी पर जीत दर्ज की।
भाषा नमिता
नमिता
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.