दीव, आठ जनवरी (भाषा) तमिलनाडु ने बृहस्पतिवार को यहां ‘खेलो इंडिया बीच गेम्स’ (केआईबीजी) 2026 के चौथे दिन पेनकैक सिलाट और बीच वॉलीबॉल में शानदार प्रदर्शन करते हुए दो स्वर्ण, दो रजत और तीन कांस्य पदक के साथ पदक तालिका में शीर्ष पर जगह बना ली।
तमिलनाडु की महिला टीम ने पुडुचेरी को हराकर स्वर्ण पदक जीता जबकि पुरुष टीम को रजत और कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा।
पुरुष बीच वॉलीबॉल में गोवा और तमिलनाडु की दो-दो टीमों के बीच मुकाबला हुआ। फाइनल में गोवा ने तमिलनाडु को हराकर खिताब अपने नाम किया।
तमिलनाडु ने यह सुनिश्चित किया कि गोवा पोडियम पर पूरी तरह से कब्जा नहीं कर पाए। गोवा की एक जोड़ी कांस्य पदक प्लेऑफ हार गई।
हरियाणा की महिलाओं और दिल्ली के पुरुषों ने बिहार की उम्मीद तोड़ते हुए सेपकटकरा स्पर्धा के खिताबी मुकाबले में जीत दर्ज कर स्वर्ण पदक जीते।
हरियाणा ने महिला सेपकटकरा फाइनल में बिहार को एक घंटे 15 मिनट में 2-1 से हराया।
वहीं पुरुष वर्ग में दिल्ली ने बिहार को 2-0 से हराकर स्वर्ण पदक जीत लिया।
गत चैम्पियन ओडिशा ने ‘बीच सॉकर’ में हिमाचल प्रदेश को 7-0 से हराकर महिला फाइनल में जगह बनाई। महिला वर्ग के दूसरे सेमीफाइनल में गुजरात ने अरुणाचल प्रदेश को 6-3 से मात दी।
भाषा नमिता
नमिता
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
