scorecardresearch
Thursday, 11 September, 2025
होमखेलतलवार पोलैंड में संयुक्त 47वें स्थान पर

तलवार पोलैंड में संयुक्त 47वें स्थान पर

Text Size:

कोनोपिस्का (पोलैंड), सात सितंबर (भाषा) भारतीय गोल्फर सप्तक तलवार ने यहां जीएसी रोसा गोल्फ चैलेंज के तीसरे दिन दो ओवर 72 का स्कोर बनाया जिससे वह एक स्थान के फायदे से संयुक्त रूप से 47वें स्थान पर हैं।

तलवार ने तीसरे दौर में एक बर्डी की लेकिन वह तीन बोगी कर गए जिससे उनका स्कोर दो ओवर रहा। उनका कुल स्कोर ईवन पार है।

स्वीडन के ह्यूगो टाउनसेंड ने तीसरे दौर में छह अंडर 64 के स्कोर से कुल 14 अंडर के स्कोर से पांच शॉट की बड़ी बढ़त हासिल कर ली है।

टाउनसेंड ने तीसरे दौर में पांच बर्डी, एक ईगल और एक बोगी की।

भाषा सुधीर नमिता

नमिता

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments