scorecardresearch
बुधवार, 7 मई, 2025
होमखेलताइपे ओपन : श्रीकांत, आयुष, मानेपल्ली, उन्नति दूसरे दौर में

ताइपे ओपन : श्रीकांत, आयुष, मानेपल्ली, उन्नति दूसरे दौर में

Text Size:

ताइपे, सात मई (भाषा) भारत के स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी किदाम्बी श्रीकांत ने बुधवार को यहां ताइपे ओपन सुपर 300 बैडमिंटन टूर्नामेंट में अपना अभियान शानदार तरीके से शुरू करते हुए सीधे गेम में जीत दर्ज कर कई अन्य युवा खिलाड़ियों के साथ दूसरे दौर में जगह बनाई।

विश्व रैंकिंग में 61वें स्थान पर काबिज श्रीकांत ने हमवतन संकर सुब्रमण्यम (2022 विश्व जूनियर चैंपियनशिप रजत पदक विजेता) को 21-16 21-15 से हराकर दूसरे दौर में प्रवेश किया और अब उनका सामना एक अन्य भारतीय आयुष शेट्टी से होगा।

ओरलियंस मास्टर्स के सेमीफाइनल में पहुंच आयुष ने चीनी ताइपे के तीसरे वरीय ली चिया हाओ को 50 मिनट में 21-17 21-18 से शिकस्त दी।

वहीं 2023 राष्ट्रीय खेलों के स्वर्ण पदक विजेता थारूण मानेपल्ली ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जापान के शोगो ओगाा को 70 मिनट में 21-17 19-21 21-12 से मात दी और अब उनकी भिड़ंत इंडोनेशिया के मोहम्मद जाकी उबेदिल्लाह से होगी।

मेराबा लुवांग मेसनाम को हालांकि कनाडा के ब्रायन यांग से 21-23 12-21 से हार का मुंह देखना पड़ा।

महिला एकल में उन्नति हुड्डा ने हमवतन अनुपमा उपाध्याय को 21-13 21-17 से हराकर दूसरे दौर में जगह बनाई जिसमें उनका सामना ताइपे की लिन सिह युन से होगा।

आकर्षी कश्यप को हालांकि एकतरफा मुकाबले में ताइपे की हुंग यि टिंग से 9-21 12-21 से हार मिली।

भाषा नमिता मोना

मोना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments