scorecardresearch
Wednesday, 26 November, 2025
होमखेलसैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी : मुंबई ने ग्रुप ए में रेलवे को सात विकेट से हराया

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी : मुंबई ने ग्रुप ए में रेलवे को सात विकेट से हराया

Text Size:

लखनऊ, 26 नवंबर (भाषा) गत चैंपियन मुंबई ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में शानदार शुरुआत करते हुए ग्रुप ए मुकाबले में रेलवे को सात विकेट से शिकस्त दी जिसमें भारत के अनुभवी खिलाड़ी अजिंक्य रहाणे और सूर्यकुमार यादव ने टीम की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

मुंबई को 20 ओवर में पांच विकेट पर 158 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए कोई मुश्किल नहीं हुई। रहाणे ने 33 गेंद में 62 रन बनाए जिसमें चार चौके और पाच छक्के शामिल थे। उनकी धमाकेदार बल्लेबाजी ने टीम ने 25 गेंद रहते ही लक्ष्य हासिल कर लिया।

भारत के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव ने रहाणे के साथ दूसरे विकेट के लिए 51 रन की साझेदारी की। उन्होंने 30 गेंद में 47 रन की तेजतर्रार पारी खेली।

पूर्व भारतीय खिलाड़ी कर्ण शर्मा की अगुआई वाली रेलवे की शुरुआत खराब रही जिसने महज 19 रन पर दोनों सलामी बल्लेबाजों के विकेट गंवा दिए। इसके बाद पूर्व भारत अंडर-19 खिलाड़ी मोहम्मद सैफ (48) ने युवा रवि सिंह (26) और अशुतोष शर्मा (61) के साथ मिलकर टीम की पारी को संभाला।

सैफ के आउट होने के बाद रेलवे का स्कोर चार विकेट पर 113 रन था। फिर अशुतोष शर्मा ने सात चौके और तीन छक्कों की मदद से पारी को गति दी और स्कोर को सम्मानजनक स्थिति में पहुंचाया।

मुंबई की पारी में शुरुआत से ही कोई भी दबाव नहीं दिखा। रहाणे और आयुष म्हात्रे (18) ने टीम को मजबूत शुरुआत कराई। रहाणे के आउट होने के बाद मुंबई का स्कोर दो विकेट पर 113 रन था और टीम अच्छी स्थिति में थी। इसके बाद जीत की औपचारिकता बाकी थी और यह काम सूर्यकुमार ने आसानी से पूरा किया।

ग्रुप के एक अन्य मुकाबले में छत्तीसगढ़ ने अपने गेंदबाजों विशेषकर दाएं हाथ के तेज गेंदबाज सौरभ मजूमदार (23 रन देकर तीन विकेट) के शानदार प्रदर्शन की बदौलत 133 रन के छोटे लक्ष्य का बचाव करते हुए विदर्भ को 27 रन से हरा दिया। छत्तीसगढ़ के लिए शुभम अग्रवाल और रवि किरण ने दो दो विकेट लिए।

भाषा नमिता मोना

मोना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments