नयी दिल्ली, 26 मई (भाषा) खेल मंत्रालय की मिशन ओलंपिक इकाई (एमओसी) ने गुरूवार को आर्यन नेहरा के विश्व जूनियर चैम्पियनशिप से पहले दुबई में एक्वा नेशन स्पोर्ट्स अकादमी में ट्रेनिंग करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी।
विश्व जूनियर तैराकी चैम्पियनशिप 30 अगस्त से चार सितंबर तक पेरू के लिमा में आयोजित की जायेगी और आर्यन इस महीने के शुरू से ही दुबई में ट्रेनिंग कर रहे हैं।
मंत्रालय ने विज्ञप्ति में कहा, ‘‘गुजरात के अहमदाबाद के 18 वर्षीय आर्यन के लिये इस महीने के शुरू में आरंभ हुई 90 दिन की ट्रेनिंग के लिये करीब 8.70 लाख रूपये मंजूर किये गये हैं और यह ट्रेनिंग अगस्त 2022 में समाप्त होगी। ’’
विज्ञप्ति के अनुसार, ‘‘मंजूर की गयी राशि में उनकी हवाई यात्रा, रहन सहन का खर्चा, कोचिंग फीस, स्थानीय यात्रा तथा अन्य खर्चे शामिल हैं। ’’
आर्यन दिसंबर 2019 से टॉप्स डेवलपमेंट ग्रुप से जुड़े हैं और वह 1500 मीटर फ्रीस्टाइल स्पर्धा में हिस्सा लेते हैं।
भाषा नमिता सुधीर
सुधीर
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.