scorecardresearch
Sunday, 7 September, 2025
होमखेलसुरुचि सिंह आईएसएसएफ महिला 10 मीटर एयर पिस्टल रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर

सुरुचि सिंह आईएसएसएफ महिला 10 मीटर एयर पिस्टल रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर

Text Size:

नयी दिल्ली, तीन सितंबर (भाषा) भारतीय निशानेबाज सुरुचि इंदर सिंह ने आईएसएसएफ महिला 10 मीटर एयर पिस्टल रैंकिंग में शीर्ष स्थान हासिल किया जबकि दो बार की ओलंपिक पदक विजेता मनु भाकर छठे स्थान पर रहीं।

सुरुचि (19 वर्ष) ने 13 साल की उम्र में निशानेबाजी शुरू कर दी थी। वह 4162 अंक से रैंकिंग में पहले स्थान पर हैं। वह चीन की याओ कियानक्सुन (3195 अंक) और कियान वेई (2178 अंक) से आगे हैं जो क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं।

वहीं मनु 1988 अंक से सोमवार को अपडेट की गई रैंकिंग में छठे स्थान पर हैं।

हालांकि मनु 25 मीटर पिस्टल वर्ग में 1800 अंक के साथ चौथे स्थान पर हैं जबकि ईशा सिंह इसमें 1512 अंक के साथ छठे स्थान पर हैं।

इस साल आईएसएसएफ विश्व कप स्पर्धाओं में सुरुचि ने लीमा में 10 मीटर एयर पिस्टल की मिश्रित टीम स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता जबकि उन्होंने म्यूनिख, लीमा और ब्यूनस आयर्स में व्यक्तिगत स्पर्धाओं में भी स्वर्ण पदक जीते।

पिछले महीने एशियाई निशानेबाजी चैंपियनशिप में 50 मीटर एयर राइफल वर्ग में स्वर्ण पदक जीतने वाली सिफत कौर सामरा 3034 अंक के साथ दूसरे स्थान पर हैं जबकि आशी चौकसे 10वें स्थान पर हैं।

10 मीटर एयर राइफल महिला वर्ग में इलावेनिल वालारिवन 2604 अंक के साथ पांचवें स्थान पर हैं।

भाषा नमिता सुधीर

सुधीर

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments