scorecardresearch
Monday, 6 January, 2025
होमखेलसूरमा हॉकी क्लब ने दिल्ली एसजी पाइपर्स को पेनल्टी शूटआउट में हराया

सूरमा हॉकी क्लब ने दिल्ली एसजी पाइपर्स को पेनल्टी शूटआउट में हराया

Text Size:

राउरकेला, छह जनवरी (भाषा) सूरमा हॉकी क्लब ने सोमवार को यहां हॉकी इंडिया लीग में दिल्ली एसजी पाइपर्स पर पेनल्टी शूट आउट में 3-1 की रोमांचक जीत दर्ज की।

दोनों टीम निर्धारित समय तक 2–2 से बराबरी पर थी। पहले हाफ में किसी भी टीम ने गोल नहीं किया। तीसरे क्वार्टर में टॉमस डोमिन (43वें) और मंजीत सिंह (45वें) ने गोल करके दिल्ली एसजी पाइपर्स को दो गोल की बढ़त दिला दी।

हरमनप्रीत सिंह (48वें और 57वें) ने अंतिम क्वार्टर में पेनल्टी कॉर्नर पर दो गोल करके सूरमा को बराबरी पर ला दिया और पेनल्टी शूटआउट के लिए मजबूर किया।

विवेक सागर प्रसाद, निकोलस कीनन और बोरिस बर्कहार्ट ने पेनल्टी शूटआउट में गोल किए, जबकि विंसेंट वानाश ने तीन बचाव करके सूरमा हॉकी क्लब के लिए बोनस अंक हासिल किया।

भाषा

पंत

पंत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments