बेंगलुरु, सात जनवरी (भाषा) भारतीय टेनिस खिलाड़ियों के लिए बेंगलुरु ओपन में दिन मिला-जुला रहा जिसमें डी सुरेश और मानस धामने ने कड़े मुकाबले जीतकर क्वार्टरफाइनल में जगह बनाई तो वहीं पूर्व चैंपियन सुमित नागल को दूसरे वरीय हैरोल्ड मायो के खिलाफ जबरदस्त संघर्ष के बाद हार का सामना करना पड़ा।
मायो ने तीन सेट तक चले थकाऊ मुकाबले में सात मैच प्वाइंट बचाते हुए नागल को 7-6(2), 6-1, 7-6(11) से मात दी।
इससे पहले सुरेश ने 19 वर्षीय फेलिक्स बाल्शॉ के खिलाफ नाटकीय तीन सेटों के मुकाबले में 6-3, 1-6, 7-6(4) से जीत दर्ज की।
अठारह वर्षीय वाइल्डकार्ड खिलाड़ी मानस धामने ने भी घरेलू दर्शकों को खुश किया। उन्होंने कजाकिस्तान के बेइबित झुकायेव को 6-2, 3-6, 6-2 से हराकर क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया।
युगल मुकाबलों में एसडी प्रज्वल देव और नितिन कुमार सिन्हा की भारतीय जोड़ी ने अंतिम आठ में जगह बनाई। उनके साथ भारत के श्रीराम बालाजी और ऑस्ट्रिया के नील ओबरलाइटनर की शीर्ष वरीय जोड़ी, नीदरलैंड्स के मैक्स हाउकेस और नील्स विस्कर की जोड़ी तथा पेत्र बार बिरयुकोव और ग्रिगोरी लोमाकिन की जोड़ी भी क्वार्टरफाइनल में पहुंची।
भाषा नमिता
नमिता
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
