नयी दिल्ली, 23 सितंबर ( भाषा ) उच्चतम न्यायालय ने शुक्रवार को बिहार क्रिकेट संघ की आमसभा की सालाना बैठक 25 सितंबर को बुलाने को मंजूरी दे दी ।
जस्टिस डी वाय चंद्रचूड़ और हिमा कोहली की पीठ ने निर्देश दिया कि पदाधिकारियों के चुनाव के नतीजे सीलबंद कवर में उनके समक्ष रखे जायें ।
पीठ ने कहा ,‘‘ निर्वाचन अधिकारी ने बताया है कि छह उम्मीदवार निर्विरोध चुने गए हैं । बीसीए की एजीएम 25 सितंबर को होगी ।’’
इसने कहा ,‘‘ ऐसी शिकायत थी कि मतदाता सूची में बदलाव किया गया है और न्यायालय की अनुमति लिये बिना संविधान में बदलाव किया गया है । बीसीए ने इसका खंडन किया है ।’’
पीठ ने कहा ,‘‘ इसे ध्यान में रखते हुए 30 सितंबर को सुनवाई होगी । एजीएम में पदाधिकारियों के चुनाव के नतीजे अदालत के सामने सीलबंद कवर में रखे जायेंगे ।’’
भाषा
मोना आनन्द
आनन्द
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.