जोहोर (मलेशिया), 22 अक्टूबर (भाषा) भारतीय जूनियर पुरूष हॉकी टीम ने शनिवार को यहां मेजबान मलेशिया को 5-2 से शिकस्त देकर सुल्तान जोहोर कप में अपना अभियान शुरू किया।
भारत के लिये अमनदीप ने छठें मिनट, अराईजीत सिंह हुंडाल ने 10वें मिनट, बॉबी सिंह धामी ने 20वें मिनट, सुदीप चिरमाको ने 26वें मिनट और शारदा नंद तिवारी ने 56वें मिनट में गोल दागा।
मलेशिया की ओर से शाहमी इरफान सुहैमी ने 13वें और मोहम्मद मामत ने 52वें मिनट में गोल किये।
भारत ने शुरू से ही अपने इरादे जाहिर कर दिये जब कप्तान उत्तम सिंह ने पहले ही मिनट में सर्कल के अंदर दबाव बनाया।
वहीं मलेशिया ने मजबूत रक्षण जारी रखा और विपक्षी टीम के प्रयासों को विफल किया। कुछ मिनट बाद अमनदीप ने रिवर्स हिट से भारत को बढ़त दिला दी।
अराईजीत सिंह हुंडाल ने पेनल्टी कॉर्नर प्रयास में गेंद नेट में पहुंचाकर भारत को 2-0 से आगे कर दिया।
दूसरे क्वार्टर के शुरू में भारत ने मलेशिया के सर्कल के अंदर सेंध लगाना जारी रखा ताकि प्रतिद्वंद्वी टीम का डिफेंस दबाव में आ जाये।
बॉबी सिंह धामी ने मलेशियाई रक्षण को चीरते हुए भारत की बढ़त तीन गुनी कर दी।
सुदीप चिरमाको ने भारत के लिये जवाबी हमले में भारत के लिये चौथा गोल किया।
दूसरे हाफ में मलेशिया ने शुरू में पेनल्टी कॉर्नर हासिल किया लेकिन कप्तान अब्दुल रज्जाक सयावल की गलती से यह प्रयास विफल रहा।
मलेशिया ने अंतिम 15 मिनट में तेजी बरती।
पर कुछ मिनट बाद ही भारत को मैच का दूसरा पेनल्टी कॉर्नर मिला लेकिन मलेशियाई गोलकीपर ने इसका बचाव किया।
मोहम्मद ममात ने मलेशिया के लिये गोल किया। हालांकि शारदा नंद तिवारी ने पेनल्टी कॉर्नर से गोल कर भारत को 5-2 से जीत दिलायी।
भारत का सामना रविवार को दक्षिण अफ्रीका से होगा।
भाषा नमिता पंत
पंत
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.