नोवी साद (सर्बिया), 26 अक्टूबर (भाषा) सुजीत कलकल ने सेमीफाइनल के आखिरी क्षणों में शानदार दो अंक के साथ जापान के युतो निशियुची को 3-2 से हराकर रविवार को अंडर-23 विश्व कुश्ती चैंपियनशिप के पुरुषों के फ्रीस्टाइल 65 किग्रा वर्ग के खिताबी मुकाबले में अपनी जगह पक्की कर ली।
सुजीत मुकाबले के अंत तक पिछड़े रहे। जापानी खिलाड़ी ने भारतीय खिलाड़ी को आखिर तक कोई आक्रमण नहीं करने दिया।
सुजीत ने 1-2 से पिछड़ते हुए मुकाबला खत्म होने से केवल तीन सेकंड पहले ‘डबल लेग अटैक’ किया और निशियुची को असंतुलित कर जीत हासिल करने में सफल रहे।
सुजीत ने कभी विश्व खिताब नहीं जीता है लेकिन उनके नाम दो अंडर-23 एशियाई खिताब (2022, 2025) और एक अंडर-20 एशियाई चैंपियनशिप स्वर्ण (2022) है।
पिछले साल इसी चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीतने वाले सुजीत ने अपने शुरुआती दो मुकाबले तकनीकी श्रेष्ठता से जीते। उन्होंने मोल्दोवा के फियोडोर चेवदारी (12-2) और पोलैंड के डोमीनिक जैकब (11-0) को हराया।
वह क्वार्टर फाइनल में बशीर मागोमेदोव से पिछड़ रहे थे लेकिन अंततः 4-2 से जीत हासिल कर सेमीफाइनल में पहुंच गए जहाँ उनका सामना जापान के युतो निशियुची से होगा।
अन्य भारतीय पहलवानों को हालांकि जूझना पड़ा। शुभम (61 किग्रा) अपने प्रतिद्वंद्वी की चोट के कारण पहला मुकाबला जीतने के बाद अजरबेजान के जेहुन अल्लाहवरदियेव के खिलाफ तकनीकी श्रेष्ठता के आधार पर हार गए।
आशीष (86 किग्रा) ने क्वालीफिकेशन दौर में 4-6 से हारने से पहले अपने ईरानी प्रतिद्वंद्वी अबोलफजल यासर रहमानी को कड़ी टक्कर दी।
विक्की ने 97 किग्रा वर्ग में अच्छा प्रदर्शन करते हुए उज्बेकिस्तान के ओटाबेक नजीरबोव (10-0) को तकनीकी श्रेष्ठता से हराया। इसके बाद उन्होंने जॉर्जिया के मेराब सुलेमानिशविली को कड़ी टक्कर दी लेकिन 13-15 से हार गए।
प्रविंदर (74 किग्रा), सुमित मलिक (57 किग्रा), नवीन कुमार (70 किग्रा), चंद्र मोहन (79 किग्रा) और सचिन (92 किग्रा) पहले ही बाहर हो चुके हैं।
भारत ने 125 किग्रा भार वर्ग में किसी भी खिलाड़ी को नहीं उतारा क्योंकि पात्र उम्मीदवार राष्ट्रीय शिविर में शामिल नहीं हुए और इसलिए उन्हें ट्रायल में भाग लेने की अनुमति नहीं दी गई।
भाषा सुधीर
सुधीर
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
