scorecardresearch
रविवार, 6 जुलाई, 2025
होमखेलसुधांशु मित्तल फिर केकेएफआई के अध्यक्ष चुने गए, उपकार सिंह विर्क नए सचिव

सुधांशु मित्तल फिर केकेएफआई के अध्यक्ष चुने गए, उपकार सिंह विर्क नए सचिव

Text Size:

नयी दिल्ली, दो जुलाई (भाषा) भाजपा नेता सुधांशु मित्तल बुधवार को फिर भारतीय खो खो महासंघ (केकेएफआई) के अध्यक्ष चुने गए जबकि उपकार सिंह विर्क इसके नए सचिव बने।

केकेएफआई की बैठक में हुए चुनाव की देखरेख सेवानिवृत्त जिला न्यायाधीश और निर्वाचन अधिकारी कामिनी लाउ ने की।

महाराष्ट्र खो खो संघ के गोविंद शर्मा को कोषाध्यक्ष चुना गया।

पंजाब खो खो संघ के विर्क पिछली संचालन संस्था में संयुक्त सचिव थे जबकि शर्मा कार्यकारी सदस्य थे।

खो खो की संचालन संस्था में आठ उपाध्यक्ष और चार संयुक्त सचिव शामिल हैं।

परिणामों की घोषणा के बाद मित्तल ने कहा, ‘‘फिर से भारतीय खो खो महासंघ के नेतृत्व की जिम्मेदारी सौंपा जाना सम्मान की बात है। ’’

पूर्व भाजपा सांसद मित्तल ने यह भी कहा कि खो खो जैसे पारंपरिक खेलों को एशियाई खेलों और ओलंपिक जैसे टूर्नामेंट का हिस्सा होना चाहिए।

उन्होंने कहा, ‘‘अब 58 देश खो खो खेल रहे हैं और हमारी कोशिश इस साल इसे 90 देशों तक ले जाना है। ’’

मित्तल अंतरराष्ट्रीय खो खो महासंघ के अध्यक्ष भी हैं।

भाषा नमिता मोना

मोना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments