नैहाटी, 24 मार्च (भाषा) सुदेवा दिल्ली एफसी गुरूवार को यहां शुभो पॉल के गोल की मदद से हीरो आई लीग फुटबॉल मैच में नेरोका एफसी से 1-1 से ड्रा खेलने में सफल रहा।
नेरोका के लिये सर्गियो मेडिगुटजिया ने हाफ टाइम में पेनल्टी को गोल में बदला जबकि पॉल ने भी कुछ मिनट बाद पेनल्टी को गोल में तब्दील किया।
वहीं कल्याणी में हुए मैच में श्रीनिधी डेक्कन ने तालिका में ऊपर की ओर बढ़ना जारी रखा। उसने गुरूवार को इंडियन एरोज पर 2-1 से जीत दर्ज की।
श्रीनिधि डेक्कन के लिये वानलालबिया चांगटे और डेविड मुनोज ने गोल दागे।
एरोज की ओर से एकमात्र गोल वेलांको रोड्रिगेज ने किया।
भाषा नमिता
नमिता
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.