scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमखेलसुदेवा दिल्ली ने रीयल कश्मीर एफसी को ड्रॉ पर रोका

सुदेवा दिल्ली ने रीयल कश्मीर एफसी को ड्रॉ पर रोका

Text Size:

नैहाटी, 29 मार्च ( भाषा ) सुदेवा दिल्ली एफसी ने दूसरे हाफ में शानदार प्रदर्शन करते हुए दो गोल से पिछड़ने के बाद रीयल कश्मीर एफसी को आई लीग फुटबॉल के मैच में 2 . 2 से ड्रॉ पर रोका ।

पहले हाफ में ब्राजील के टियागो एडन के दो गोल के दम पर रीयल कश्मीर ने दो गोल की बढत बना ली । इसके बाद सुदेवा ने हालांकि दूसरे हाफ में श्रेयस वी जी और एस लोजेम के गोल के दम पर वापसी की ।

सुदेवा के कोच मेहराजुद्दीन वाडू ने दूसरे हाफ में टीम में काफी बदलाव किये और उनका फायदा भी मिला ।

भाषा

मोना आनन्द

आनन्द

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments