नयी दिल्ली, 22 अगस्त (भाषा) केरल के लाल बहादुर शास्त्री मेमोरियल स्कूल ने शुक्रवार को यहां सुब्रतो कप जूनियर बालिका (अंडर-17) वर्ग में नैनीताल के हरीश पवार हायर सेकेंडरी स्कूल पर 2-0 से जबकि छत्तीसगढ़ के माता रुखमणी कन्या आश्रम ने लक्षद्वीप के पीएम श्री गवर्नमेंट महात्मा गांधी सीनियर सेकेंडरी स्कूल पर 3-0 से जीत दर्ज की।
असम के बेतकुची हाई स्कूल और श्रीलंका स्कूल फुटबॉल एसोसिएशन के साथ एपीएस नोएडा और बिहार के अपग्रेडेड हाई स्कूल ने गोलरहित ड्रॉ खेला।
पश्चिम बंगाल के नंदझार आदिबाशी पशिली हाई स्कूल ने झारखंड के पीएम श्री केवी सीनियर स्कूल को 2-0 से हराकर जीत का सिलसिला जारी रखा।
सिक्किम के पीएम श्री ताशी नामग्याल सीनियर सेकेंडरी स्कूल ने भी दिल्ली के भारती पब्लिक स्कूल को 3-0 से हराकर प्रभावित किया।
दिन का मुख्य आकर्षण मेघालय का नोंगजरी प्रेस्बिटेरियन सेकेंडरी स्कूल रहा जिसने दपानी के सात गोलों की बदौलत कोस्ट गार्ड पब्लिक स्कूल को 12-0 से हराया।
महाराष्ट्र के क्रीड़ा प्रबोधिनी ने चकेरी के एयर फोर्स स्कूल चकेरी के खिलाफ 20-0 की बड़ी जीत दर्ज की।
चंडीगढ़ के गवर्नमेंट मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल ने डॉन बॉस्को इंटरनेशनल स्कूल के खिलाफ 5-1 से शानदार जीत हासिल की।
भाषा नमिता मोना
मोना
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.