नयी दिल्ली, 24 अगस्त (भाषा) असम, केरल, पश्चिम बंगाल और हरियाणा ने रविवार को 64वें सुब्रतो कप फुटबॉल टूर्नामेंट (जूनियर बालिका अंडर-17) के सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली।
असम के बेतकुची हाई स्कूल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए गोवा के सेंट जेवियर्स हायर सेकेंडरी स्कूल को 6-0 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
केरल के लाल बहादुर शास्त्री मेमोरियल हायर सेकेंडरी स्कूल ने एक कड़े मुकाबले में मेघालय के नोंगजरी प्रेस्बिटेरियन सेकेंडरी स्कूल को 1-0 से हराया।
पश्चिम बंगाल के नंदाझार आदिबाशी पशिली हाई स्कूल ने बिहार के अपग्रेडेड हाई स्कूल पर 5-0 की शानदार जीत दर्ज की।
हरियाणा के पीएम श्री जीजीएसएसएस मंगाली ने अंतिम क्वार्टर फाइनल में महाराष्ट्र के क्रीड़ा प्रबोधिनी को 3-1 से हराकर सेमीफाइनल में जगह पक्की की।
भाषा नमिता
नमिता
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.