scorecardresearch
Sunday, 9 March, 2025
होमखेलस्ट्रैंड्जा मेमोरियल मुक्केबाजी : नंदिनी पदक दौर में, अरुंधति और परवीन क्वार्टर फाइनल में

स्ट्रैंड्जा मेमोरियल मुक्केबाजी : नंदिनी पदक दौर में, अरुंधति और परवीन क्वार्टर फाइनल में

Text Size:

नयी दिल्ली, 23 फरवरी (भाषा) नंदिनी (81 किग्रा से अधिक) ने कजाकिस्तान की वेलेरिया एक्सेनोवा पर आसान जीत के साथ बुल्गारिया के सोफिया में चल रही 73वें स्ट्रैंड्जा मेमोरियल मुक्केबाजी प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में पहुंचकर भारत का पहला पदक भी पक्का किया।

नंदिनी ने मुकाबले में शुरू से दबदबा बनाये रखा और रेफरी को तीसरे राउंड में इसे रोकना पड़ा। उनका अगला मुकाबला कजाकिस्तान की ही लज्जत कुंगेइबायेवा से होगा जो पूर्व विश्व चैंपियन हैं।

इस बीच युवा विश्व चैंपियन अरुंधति चौधरी (70 किग्रा) और परवीन (63 किग्रा) ने क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया।

अरुंधति ने जर्मनी की मेलिसा जेमिनी को 3-0 से, जबकि परवीन ने कजाकिस्तान की आइदा अबीकेयेवा को 5-0 से हराया।

भारत को हालांकि निराशा भी हाथ लगी क्योंकि मीना रानी (60 किग्रा), अंजलि तुशीर (66 किग्रा), स्वीटी (75 किग्रा) और सचिन कुमार (80 किग्रा) अपने अपने मुकाबले हारकर प्रतियोगिता से बाहर हो गये।

रानी को रूस की नुने असाट्रियन से 2-3 से जबकि अंजलि को रूस की ही सआदत डालगातोवा से 0-5 से हार का सामना करना पड़ा। अनुभवी स्वीटी फ्रांस की डेविना मिशेल से 0-5 से हार गयी। जर्मनी के सिल्वियो शिरले ने सचिन को 4-1 से हराया।

इस टूर्नामेंट में 36 देशों के 450 से अधिक मुक्केबाज भाग ले रहे हैं।

भाषा पंत

पंत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments