नयी दिल्ली, एक जुलाई (भाषा) बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट बोर्ड) से मान्यता प्राप्त इकाईयों के करीब 114 ‘स्ट्रेंथ एवं कंडिशनिंग’ कोच खुद को अपग्रेड करने के लिए हाल में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) द्वारा आयोजित किए गए ‘लेवल एक’ परीक्षण के लिए उपस्थित हुए।
एनसीए ने ‘आस्ट्रेलियन स्ट्रेंथ एंड कंडिशनिंग एसोसिएशन’ (एएससीए) के साथ मिलकर यह परीक्षण आयोजित किया।
बीसीसीआई सचिव जय शाह ने हाल में जिक्र किया था कि नीतिन पटेल की अध्यक्षता वाली एनसीए की खेल विज्ञान टीम एक ‘यूनीफॉर्म ट्रेनिंग माड्यूल’ बनाने की कोशिश में जुटी है जिसका राज्य अनुकरण करें क्योंकि इससे राष्ट्रीय टीम को मदद मिलेगी।
भविष्य में बीसीसीआई चाहेगा कि सभी राज्य एनसीए द्वारा प्रमाणित कोच को नियुक्त करे।
इस कार्यक्रम का नाम ‘बीसीसीआई एएससीए क्रिकेट स्पेसिफिक स्ट्रेंथ एंड कंडिशनिंग कोर्स’ है।
भाषा नमिता आनन्द
आनन्द
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
