scorecardresearch
Wednesday, 6 November, 2024
होमखेलओडिशा ओपन अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन टूर्नामेंट 2022 की मेजबानी को तैयार राज्य सरकार

ओडिशा ओपन अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन टूर्नामेंट 2022 की मेजबानी को तैयार राज्य सरकार

Text Size:

भुवनेश्वर, 20 जनवरी (भाषा) राज्य सरकार 2022 ओडिशा ओपन की मेजबानी के लिये तैयार है जिसका आयोजन 25 से 30 जनवरी तक कटक के जवाहरलाल नेहरू इंडोर स्टेडियम में किया जायेगा।

बीडब्ल्यूएफ अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन टूर्नामेंट के इस शुरूआती चरण में 18 देशों के 300 से ज्यादा खिलाड़ी खिताब के लिये एक दूसरे के सामने होंगे।

‘2022 ओडिशा ओपन’ एक बीडब्ल्यूएफ सुपर 100 टूर्नामेंट है जिसका आयोजन दर्शकों के बिना किया जायेगा।

ओडिशा के खेल मंत्री टी के बेहड़ा ने कहा कि राज्य सरकार और बैडमिंटन विश्व महासंघ (बीडब्ल्यूएफ) द्वारा जारी कोविड-19 दिशानिर्देशों का टूर्नामेंट में कड़ाई से पालन किया जायेगा।

बेहड़ा ने कहा, ‘‘हमारा प्रयास भाग लेने वाले खिलाड़ियों के लिये पूर्ण रूप से सुरक्षित माहौल सुनिश्चित करना है। ’’

भाषा नमिता सुधीर

सुधीर

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments