scorecardresearch
Monday, 7 October, 2024
होमखेलस्टार कंपाउंड तीरंदाज वर्मा ने दुनिया के नंबर एक स्कोलोसेर को हराकर अंतिम चार में प्रवेश किया

स्टार कंपाउंड तीरंदाज वर्मा ने दुनिया के नंबर एक स्कोलोसेर को हराकर अंतिम चार में प्रवेश किया

Text Size:

बर्मिंघम (अमेरिका), नौ जुलाई (भाषा) भारत के स्टार कंपाउंड तीरंदाज अभिषेक वर्मा ने विश्व चैम्पियन माइक स्कोलोसेर को हराकर उलटफेर करते हुए यहां चल रहे विश्व खेलों के सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

पांच सेट के बाद दोनों शुक्रवार को 149-149 की बराबरी पर थे और फिर टाईब्रेकर में भी दोनों ने ‘परफेक्ट 10’ का स्कोर किया लेकिन भारतीय तीरंदाज ने केंद्र के करीब तीर पहुंचाकर दुनिया के नंबर एक तीरंदाज को पछाड़ दिया और अंतिम चार में जगह बनायी।

भारत मिश्रित कंपाउंड वर्ग में भी दौड़ में बना हुआ है जिसमें वर्मा और ज्योति सुरेखा वेनाम शनिवार को बाद में मेक्सिको के खिलाफ कांस्य पदक का मुकाबला खेलेंगे।

विश्व खेल कई स्पर्धाओं के खेल हैं जिसमें तीरंदाजी केवल कंपाउंड वर्ग में होती है।

भाषा नमिता आनन्द

आनन्द

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments