सोनीपत, 29 मार्च (भाषा) विश्व चैंपियनशिप में चार बार की रजत पदक विजेता तीरंदाज ज्योति सुरेखा वेन्नम एशियाई खेलों के लिए यहां चल रहे चयन ट्रायल में मंगलवार को निराशाजनक प्रदर्शन करने के बाद भारतीय महिला कंपाउंड टीम में जगह बनाने में विफल रही।
आंध्र प्रदेश की इस 25 साल की तीरंदाज ने 2014 और 2018 एशियाई खेलों की टीम स्पर्धा में रजत और कांस्य पदक जीते थे। उन्हें आज हवा की दिशा से तालमेल बैठाने में संघर्ष करना पड़ा और वह एलिमिनेशन दौर से बाहर होने वाली पहली खिलाड़ी रही।
अवनीत कौर ने एलिमिनेशन दौर में में शीर्ष स्थान हासिल करते हुए 10 से 25 सितंबर तक चीन के हांगझोऊ में होने वाले एशियाई खेलों के लिए महिला टीम में जगह बनाई।
शेष छह में से तीन तीरंदाजों का चयन बुधवार के राउंड रोबिन मैचों के आधार पर होगा।
पुरुषों के वर्ग में हालांकि कोई उलटफेर नहीं हुआ। इसके एलिमिनेशन दौर में 2014 एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता अभिषेक वर्मा ने शीर्ष स्थान हासिल करते हुए अपनी जगह पक्की की।
भाषा आनन्द मोना
मोना
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.