scorecardresearch
Sunday, 14 December, 2025
होमखेलश्रीराम ने बांग्लादेश टीम में अहम जिम्मेदारी संभाली, डोमिंगो टी20 प्रारूप से हटे

श्रीराम ने बांग्लादेश टीम में अहम जिम्मेदारी संभाली, डोमिंगो टी20 प्रारूप से हटे

Text Size:

ढाका, 22 अगस्त (भाषा) भारत के पूर्व ऑलराउंडर श्रीधरन श्रीराम ने सोमवार को बांग्लादेश क्रिकेट टीम के तकनीकी सलाहकार का पद संभाल लिया और वह आगामी एशिया कप में टीम के साथ होंगे। इस टूर्नामेंट के दौरान टीम को मुख्य कोच (रसेल डोमिंगो) की सेवाएं नहीं मिलेंगी।

टूर्नामेंट में अफगानिस्तान के खिलाफ टीम के शुरुआती मैच से आठ दिन पहले बीसीबी (बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड) के अध्यक्ष नजमुल हसन ने कहा कि मुख्य कोच रसेल डोमिंगो को टेस्ट और एकदिवसीय क्रिकेट पर ध्यान केंद्रित करने के लिए कहा गया है।

हसन ने टीम के यूएई रवाना होने की पूर्व संध्या कहा, ‘‘  कोई मुख्य कोच नहीं होगा (टी20 अंतरराष्ट्रीय टीम के लिए)।’’

उन्होंने कहा, ‘‘रसेल डोमिंगो टी20 प्रारूप का हिस्सा नहीं होंगे। वह एकदिवसीय और टेस्ट टीम के साथ रहेंगे। हमारे पास एक बल्लेबाजी कोच (जेमी सिडन्स), एक स्पिन कोच (रंगना हेराथ), एक तेज गेंदबाजी कोच (एलन डोनाल्ड) और एक क्षेत्ररक्षण कोच (शेन मैकडरमोट) हैं।’’

उन्होंने सवाल भरे लहजे में कहा, ‘‘ टीम के पास  कप्तान (शाकिब अल हसन) हैं। हमारे पास टी20 के लिए एक तकनीकी सलाहकार (श्रीराम) भी है। वह मैच योजना बनाने में मदद करेंगे। टीम के साथ निदेशक जलाल (यूनुस) भाई और मैं होंगे। और कौन चाहिये?’’

बांग्लादेश के क्रिकेट संचालन के अध्यक्ष जलाल यूनुस ने जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 और एकदिवसीय श्रृंखला में मिली हार के बाद दक्षिण अफ्रीका के 47 साल के कोच की रक्षात्मक योजना पर सवाल उठाया था।

यूनुस ने ईएसपीएन क्रिकइंफो से कहा, ‘‘ हमारे मुख्य कोच (डोमिंगो) एक बहुत ही जानकार कोच हैं, लेकिन वह उतने आक्रामक नहीं हैं। हम टीम में आक्रामकता चाहते हैं ।’’

डोमिंगो ने भी अलग-अलग प्रारूप में अलग-अलग कोच बनाने की योजना का समर्थन किया।

उन्होंने कहा, ‘‘ इससे मुझे 50 ओवर और टेस्ट मैच प्रारूप पर अधिक ध्यान देने का मौका मिलेगा।मैं इस तरह के नये विचारों का समर्थन करता हूं’’

भाषा आनन्द आनन्द सुधीर

सुधीर

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments