हैदराबाद, 18 जनवरी (भाषा) डगलस रोजा टार्डिन के हैट्रिक गोल के बावजूद श्रीनिधी डेक्कन ने आईलीग फुटबॉल के बड़े स्कोर वाले मैच में शनिवार को यहां शिलांग लाजोंग को 5-5 की बराबरी पर रोक दिया।
प्लेयर ऑफ द मैच टार्डिन ने लगातार दूसरे मैच में हैट्रिक गोल लगाये जिससे इस लीग के मौजूदा सत्र में उनके नौ गोल हो गये।
इस सत्र की सबसे अधिक गोल वाले मैच के दोनों हाफ में पांच-पांच गोल हुए। मैच के शुरुआती पांच गोल 21 मिनट के अंदर आ गये। इस समय लाजोंग की टीम 3-2 से अगे थी।
शिलांग लाजोंग की टीम अगले 50 मिनट तक इस बढ़त को कायम रखने में सफल रही। 71वें मिनट से इंजुरी समय के सातवें मिनट (90+ सात मिनट) तक मैच में और पांच गोल हुए और इसमें श्रीनिधी डेक्कन ने तीन गोल कर स्कोर बराबर कर लिया।
दिन के एक अन्य मुकाबले में इंटर काशी ने आइजोल एफसी को 4-3 से हराया। इस मैच में आइजोल एफसी के खिलाड़ियों ने तीन आत्मघाती गोल किये।
भाषा आनन्द नमिता
नमिता
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.