चेन्नई, 15 मार्च ( भाषा ) भारत के महान क्रिकेटर कृष्णामाचारी श्रीकांत आईपीएल 2024 के दौरान स्टार स्पोटर्स के प्रमुख तमिल कमेंटेटर होंगे ।
भारत की 1983 विश्व कप विजेता टीम के सदस्य रहे श्रीकांत के साथ सुब्रहमण्यम बद्रीनाथ, लक्ष्मीपति बालाजी और मुरली विजय भी तमिल में कमेंट्री करेंगे ।
बालाजी ने एक बयान में कहा ,‘‘ अपने साथियों के साथ हम टाटा आईपीएल 2024 का यादगार अध्याय लिखेंगे । इस शानदार सफर का हिस्सा बनकर रोमांचित हूं ।’’
स्टार स्पोटर्स ने मुरूगन अश्विन और एन जगदीशन को भी टीम में शामिल किया है ।
आईपीएल 2024 के पहले मैच में गत चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स का सामना 22 मार्च को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर से होगा ।
भाषा मोना
मोना
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.