बासेल, 23 मार्च( भाषा) सातवीं वरीयता प्राप्त किदाम्बी श्रीकांत और साइना नेहवाल ने स्विस ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के एकल वर्ग में जीत के साथ शुरूआत की जबकि चिराग शेट्टी और सात्विक साइराज रांकिरेड्डी ने आल इंग्लैंड चैम्पियन मोहम्मद शोहिबुल फिकरी और बागास मौलाना को हराया ।
श्रीकांत ने मैड्स क्रिस्टोफरसेन को सीधे गेम में हराकर के पुरूष एकल वर्ग के दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया । उन्होंने डेनमार्क के प्रतिद्वंद्वी को 21 . 16, 21 . 17 से हराया ।
पारूपल्ली कश्यप ने फ्रांस के इनोगत रॉय को 21 . 17, 21 . 9 से मात दी ।
तीसरी वरीयता प्राप्त चिराग शेट्टी और सात्विक साइराज रांकिरेड्डी ने इंडोनेशिया के मोहम्मद शोहिबुल फिकरी और बागास एम को 17 . 21, 21 . 11, 21 . 18 से मात दी । इंडोनेशिया की इस जोड़ी ने पिछले सप्ताह आल इंग्लैंड खिताब जीता था ।
महिला एकल में अष्मिता चालिहा ने फ्रांस की लिओनिस हुएत को 19 . 21, 21 . 10, 21 . 11 से हराया । वहीं लंदन ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता साइना ने याएले होयाउ को 21 . 8, 21 . 13 से मात दी ।
मिश्रित युगल में अश्विनी पोनप्प और सुमित रेड्डी पहला मैच हार गए । वहीं महिला युगल में त्रिसा जॉली और गायत्री गोपीचंद को पराजय का सामना करना पड़ा ।
भाषा
मोना
मोना
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.