scorecardresearch
Saturday, 31 January, 2026
होमखेलश्रीलंकाई मौसम विभाग ने आगामी दिनों में मौसम साफ रहने का अनुमान लगाया

श्रीलंकाई मौसम विभाग ने आगामी दिनों में मौसम साफ रहने का अनुमान लगाया

Text Size:

कोलंबो, छह सितंबर (भाषा) श्रीलंका के मौसम विभाग के एक सीनियर अधिकारी ने कहा है कि आने वाले दिनों में मौसम साफ रहने की उम्मीद है ।

श्रीलंका मौसम विभाग के महानिदेशक अतुल्य करूणानायके ने पीटीआई टीवी से कहा कि नौ सितंबर के बाद मौसम साफ रहेगा ।

भारत और पाकिस्तान का सामना 10 सितंबर को कोलंबो में होगा । वहीं रोहित शर्मा की टीम 12 सितंबर को श्रीलंका से खेलेगी जबकि बांग्लादेश से सामना 15 सितंबर को होगा । फाइनल 17 सितंबर को खेला जायेगा ।

अधिकारी ने कहा ,‘‘ साल में इस समय श्रीलंका के दक्षिण पश्चिम इलाके में अधिक बारिश होती है । पिछले दो सप्ताह में पश्चिम क्षेत्र में अधिक बारिश हुई लेकिन नौ सितंबर के बाद बारिश कम होगी ।’’

भाषा मोना पंत

पंत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments