कोलंबो, पांच मार्च (भाषा) आस्ट्रेलिया के महान स्पिनर शेन वार्न के आकस्मिक निधन से श्रीलंका के पूर्व क्रिकेटर भी स्तब्ध है जिन्होंने इस घटना पर दुख व्यक्त किया।
क्रिकेट के सर्वकालिक महान खिलाड़ियों में से एक वार्न का शुक्रवार को थाईलैंड में दिल का दौरा पड़ने से 52 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। उनके परिवार में दो बेटियां और एक बेटा है।
अर्जुन रणतुंगा मैदान पर कई बार इस दिवंगत आस्ट्रेलियाई के सामने हुए और कई बार दोनों के बीच बहस भी हुई। रणतुंगा ने कहा, ‘‘मैं दुनिया के महानतम क्रिकेटरों में से एक के अचानक निधन की खबर सुनकर बहुत दुखी हूं। ’’
उन्होंने कहा, ‘‘शेन और मेरा मैदान पर काफी प्रतिस्पर्धी रिश्ता रहा लेकिन हम दोनों क दूसरे का काफी सम्मान करते थे। ’’
पूर्व सलामी बल्लेबाज सनत जयसूर्या ने कहा, ‘‘स्पिन के जादूगर के निधन से स्तब्ध और दुखी हूं, भगवान आपकी आत्मा को शांति दे। हमें आपकी कमी महसूस होगी। ’’
पूर्व कप्तान कुमार संगकारा ने ट्वीट किया, ‘‘पूरी तरह स्तब्ध हूं, महान क्रिकेटर और दोस्त शेन वार्न के बारे में सुनकर दुखी हूं, विश्वास नहीं हो रहा। ’’
एक अन्य पूर्व कप्तान और महान बल्लेबाज महेला जयवर्धने ने ट्वीट किया, ‘‘हमारी पीढ़ी के महानतम क्रिकेटरों में से एक के निधन की खबर सुनकर स्तब्ध और दुखी हूं। भगवान आपकी आत्मा को शांति दे। ’’
भाषा नमिता पंत
पंत
नमिता
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.